बीकानेर,23 फ़रवरी। आज सन्त निरंकारी मिशन के द्वारा बाबा हरदेव सिंह जी महाराज की जन्मजयंती के अवसर पर देशव्यापी स्वच्छता अभियान चलाया गया।जिसके अंतर्गत बीकानेर ब्रांच के द्वारा जोनल इंचार्ज डॉ संध्या जी सक्सेना के मार्गदर्शन में आज शाम 4,00 से 6,00 बजे तक रानीबाजार स्थित स्थानीय संत निरंकारी सत्संग भवन एवम आस पास के परिसर में मिशन के सेवादारों द्वारा सफ़ाई सेवाकार्य किया गया।जिसमे सहायक शिक्षक कमलेन्द्र मल्होत्रा एवम सहायक संचालिका रमा जी छाबड़ा के नेतृत्व में लगभग 100 से अधिक स्वयंसेवकों ने सेवाकार्य मे योगदान दिया।जोनल इंचार्ज डॉ संध्या सक्सेना ने बताया कि आज देशभर के 100 शहरों में मिशन की और से निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर आयोजित किये गए।निरंकारी मिशन के द्वारा समय समय पर रेल्वे स्टेशनों, सरकारी अस्पतालों, पब्लिक पार्कों एवम सार्वजनिक स्थलों की सफ़ाई की जाती है।