बीकानेर 10 फरवरी ।अभी उतर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, मणिपुर एंव पंजाब राज्यो में विधानसभा चुनाव चल रहे है इन्ही चुनावों में बीकानेर के कई कांग्रेसी नेता भी अपनी भागीदारी निभा रहे है। इसी क्रम में पंजाब राज्य में बीकानेर के कई कांग्रेस नेताओं की पार्टी संगठन द्वारा जिम्मेदारी दी गई है।
यूथ कांग्रेस पूर्व प्रदेश महासचिव शब्बीर अहमद एंव शहर जिला कांग्रेस महासचिव फ़िरोज भाटी भी जिला मुक्तसर साहिब के गिदड़बाहा विधानसभा में अपनी सेवाएं पिछले लंबे समय से दे रहे है। यहां कांग्रेस ने पंजाब के परिवहन मंत्री एंव यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे अमरिन्दर सिंह ‘राजा वड़िंग’ को मैदान में पुनः उतारा है। इस विधानसभा से कांग्रेस उम्मीदवार लगातार 2 बार विजयी हो चुके है उससे पहले यह सीट सदैव अकाली दल के खाते में रही है। बीकानेर के यह दोनों युवा नेता डोर टू डोर जनसम्पर्क कर नुक्कड़ मीटिंग भी कर चुके है।
इनके अलावा इस जिले के प्रभारी राजस्थान के खेल मंत्री अशोक चाँदना है वही काबीना मंत्री गोविन्दराम मेघवाल भी पंजाब के फ़रीदकोट जिले के प्रभारी है।