बीकानेर 14 फरवरी । राजस्थान ललित कला अकादमी जयपुर द्वारा 62 वी वार्षिक कला प्रदर्शनी और सम्मान समारोह का आयोजन दिनाक 13 फरवरी 2022 को अकादमी सभागार में हुआ जिसमें प्रदर्शनी के निर्णायक मंडल ने राज्य के 10 कलाकारों की श्रेष्ठ कलाकृतियों को पुरस्कार योग्य घोषित किया गया। जिसमे बीकानेर के कमल किशोर जोशी की मेघराज नामक कलाकृति को पुरस्कार श्रेणी में शामिल किया गया।
पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय शिक्षा और कला मंत्री डॉक्टर बी. डी. कल्ला, अकादमी के अध्यक्ष दिनेश कुमार यादव, श्रीमान पंकज ओझा (संयुक्त सासन सचिव कला एवम संस्कृति विभाग), सचिव डॉ. रजनीश हर्ष, द्वारा यह पुरस्कार प्रदान किया गया। प्रदर्शनी के लिए राज्य भर में 106 में कलाकारों की 584 कलाकृति प्राप्त हुई जिनमें 97 में कलाकारों की 121 कलाकृति को प्रदर्शित की गई । इनमें सर्वश्रेष्ठ कलाकृतियों के पुरस्कार के लिए 10 कलाकारों को 25000 नगद पुरस्कार, प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। इसी अवसर पर राज्य के कर वरिष्ठ और ख्यात नाम कलाकार भी मौजूद रहे। बीकानेर के मनका महाराज, वरिष्ठ चित्रकार हरि गोपाल ‘सन्नू’ हर्ष, चित्रकार महावीर स्वामी ,डॉ मोना सरदार डूडी, रामकुमार भादाणी, आदि कलाकारों ने चित्रकार कमल किशोर जोशी को शुभकामनाएं एवं बधाई दी।