बीकानेर, 27 फ़रवरी। बीकानेर जिला उद्योग संघ की कार्यकारिणी की मीटिंग में वीरेंद्र किराडू बने सचिव, के के मेहता को बनाया सह सचिव , पारस डागा को बनाया कोषाध्यक्ष,बीकानेर जिला उद्योग संघ की प्रथम कार्यकारिणी मीटिंग में निर्विरोध निर्वाचित अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने संबोधित करते हुए बताया कि बीकानेर जिला उद्योग संघ के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों को पद की गरिमा को बनाए रखते हुए सदेव बीकानेर के औद्योगिक विकास के लिए तत्पर रहना होगा एवं सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों को टीम भावना से कार्य करते हुए पूरे बीकानेर संभाग के औद्योगिक हित के लिए प्रयास जारी रखने होंगे | अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने अपनी कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए वीरेंद्र किराडू को सचिव, के.के. मेहता को सहसचिव एवं पारस डागा को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया | साथ ही सहवरण सदस्यों में हनुमान झंवर, चंपकमल सुराणा, श्रीराम सिंघी एवं अशोक गहलोत को मनोनीत किया गया | इस अवसर पर जयपुर से पधारे पूर्व पीबीएम अधीक्षक डॉ. विनोद बिहाणी एवं रेल्वे के पूर्व स्टेशन मास्टर जगदीश प्रसाद वर्मा ने अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया एवं पूरी कार्यकारिणी का स्वागत किया | इस अवसर पर उपाध्यक्ष नरेश मित्तल, सुरेंद्र जैन, कार्यकारिणी सदस्य विनोद गोयल, शिवरतन पुरोहित, के.के. मेहता, दिलीप रंगा, अरुण झंवर, चंद्रप्रकाश नौलखा, राजाराम सारडा, किशनलाल बोथरा, विमल चौरड़िया, विजय चांडक, मनीष तापड़िया, महावीर दफ्तरी आदि उपस्थित हुए |