टुडे राजस्थान ब्रेकिंग न्यूज़ ।
भूकंप की सूचना ।
बीकानेर ,19 फरवरी । बीकानेर से जयपुर रोड स्थित वृंदावन एनक्लेव कॉलोनी में लोग घरों से बाहर निकले। वृंदावन कॉलोनी में रहने वाले रिटायर्ड बैंक अधिकारी हरिकिशन खत्री ने बताया कि अभी अभी शाम को 6:45 बजे एक एक करके तीन बार भूकंप के झटके महसूस हुए। घर में पूरा परिवार मौजूद था जब धरती हिलने का एहसास हुआ तो लोगों ने एक दूसरे को देखा फिर पंखों को देखा पंखे हिलते हुए नजर आए और दरवाजे भी तेज हिलते हुए दिखने पर तुरंत घर के बाहर सभी लोग निकल गए। भूकंप के झटके कॉलोनी के एक नंबर सेक्टर के बाद दो नंबर सेक्टर में भी महसूस हुए और लोग घरों के बाहर निकल गए थे एक दूसरे को फोन करके सूचना ले रहे थे। खत्री ने बताया कि काफी देर तक लोग घरों से बाहर खड़े रहे थोड़ी देर बाद जब हालात सामान्य हुए तो घरों के अंदर चले गए । पर मन में डर अभी भी है।