बीकानेर, 23 फ़रवरी। मरहूम मोहम्मद वाकिफ साहब की याद में वार्ड नंबर 73 के खिलाड़ियों की प्रथम दो दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता धरणीधर मैदान में आयोजित की गई। जिसमें चुनगर समाज की 8 टीमों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता के संयोजक एडवोकेट वसीम राजा ने बताया कि फाइनल मैच बॉबी इलेवन और फरहान इलेवन के बीच खेला गया जिसमें बॉबी इलेवन की टीम ने 5 विकेट से जीत हासिल की और खिताब अपने नाम कर लिया। प्रतियोगिता के आयोजन सचिव अफरोज खान ने बताया कि मैन ऑफ द सीरीज और मैन ऑफ द सर्वश्रेष्ठ बॉलर का पुरस्कार उभरते हुए खिलाड़ी मोहम्मद फरहान ने हासिल किया।
और सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज आ खिताब राजा हसन ने हासिल किया। धरणीधर मैदान में चले इन मैचों के बीच में खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने के लिए कई दर्शकों ने नगद पुरस्कार से हाथों हाथ सम्मानित किया। इस प्रतियोगिता में मोहम्मद रेहान खान, मोहम्मद फुरकान कादरी, जुनेद सलमान खास खिलाड़ियों में उभरके सामने आए हैं। प्रतियोगिता के सह सचिव बाबू सलीम, एजाज, अनिसुर रहमान, बाबू रफीक, रफीक बॉबी, मोहसिन नीलू, सनी, खालिद (गुड्डू),अजीज अहमद (राजू) इन सभी ने प्रतियोगिता कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। प्रतियोगिता के समापन व पुरस्कार वितरण के मुख्य अतिथि पीर गुलाम अल्लाह चिश्ती, हाजी मोहम्मद फारुख, हाजी मौला बख्श भुट्टा पूर्व कमिश्नर नगर निगम, जियाउर रहमान आरिफ प्रदेश कांग्रेस सचिव , शाहिद अहमद, शब्बीर अहमद, अल्ताफ हुसैन हाली, डॉक्टर जैनुल आबेदीन, हाकम अली मुगल, ताहिर हसन कादरी और पार्षद मेहनाज बानो के हाथों से पुरस्कार प्रदान किए गए। पुरस्कारों में मेडल, ट्रॉफी व सभी खिलाड़ियों को स्मृति चिन्ह, गिफ्ट व नगद पुरस्कार प्रदान किया गया।
मैच के दौरान चौके छक्के मारने वाले खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार दिए गए। समाज की इस प्रतियोगिता को देखने के लिए दुबई से अब्दुल कदीर डॉन ने अपनी भागीदारी निभाई। इस प्रतियोगिता को सफल बनाने मैं मोईन अली, फराज खान, अजीम भुट्टा, निक्की, सलाम, मुबारक अली, इमदाद भुट्टा, वसीम चिंटू, जाकिर, रमजान भुट्टा ,रेहान खान लकी आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई प्रतियोगिता में अंपायर की भूमिका महेंद्र पुरोहित व कुशाल ने निभाई और स्कोरर की भूमिका मोहम्मद फैजान वह अरशद सिंधी ने निभाई प्रतियोगिता के समापन समारोह का संचालन ज्योति रंगा ने किया।