पवनपुरी दक्षिण विस्तार , बीकानेर में 50000 का चैक सौपा
भामाशाह ओमप्रकाश सेतिया व रमेश सेतिया के सहयोग से होगा विद्यालय में शौचालय व अन्य निर्माण
मुख्यमंत्री जनसहभागिता के तहत 40: 60 की सयुक्त राशि से होगा विद्यालय विकास
बीकानेर, 02 फ़रवरी। सरकारी विद्यालयो में अध्ययनरत बालक बालिकाऍ विद्यालय से जुड़े रहे तथा शिक्षा के माध्यम से समाज का विकास हो इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए विद्यालय की आवश्कतानुसार नये शौचालय व अन्य निर्माण कार्य करवाने हेतु मुख्यमंत्री जनसहभागिता योजना के तहत *पचास हजार की राशि ( 50000 रू ) का विद्यालय प्रबन्धन एवं विकास समिति पवनपुरी दक्षिण विस्तार , बीकानेर के नाम का *चैक भामाशाह ओमप्रकाश सेतिया व श्रीमती रमेश सेतिया* ने अपने विवाह की 50 वी जयन्ति के उपलक्ष्य मेंआज राजकीय माध्यमिक विद्यालय पवनपुरी दक्षिण विस्तार , बीकानेर में संस्था प्रधान श्रीमती रचना गुप्ता को उप जिला शिक्षा अधिकारी कमल कान्त स्वामी व शिक्षक नेता रवि आचार्य की उपस्थिति में चेक सौपा । इस अवसर पर भामाशाह रमेश सेतिया ने कहा कि वर्तमान में समाज के सभी वर्गों को विद्यालय में किसी भी प्रकार की कमी महसूस नही हो तथा सरकारी विद्यालयों के नामांकन में वृद्धि हो इसी ध्येय को लेकर ही विद्यालय में शौचालय व अन्य कार्यों के निर्माण होने से स्वच्छ भारत की सकल्पना पूर्ण होगी ।
उप जिला शिक्षा अधिकारी कमलकान्त स्वामी ने कहा कि सरकारी विद्यालयो के स्तर को बढ़ाने में शिक्षको के साथ साथ बालको का भी पूर्ण योगदान है शिक्षा शिक्षक शिक्षार्थी भामाशाह सभी एक दूसरे के पूरक है तथा भामाशाहो के माध्यम से विद्यालयों में भौतिक संसाधनों को पूर्ण किये जाने से ही विद्यालय परिपूर्ण हो पाता है । संस्था प्रधान श्रीमती रचना गुप्ता ने भामाशाह ओमप्रकाश सेतिया व श्रीमती रमेश सेतिया , मनीष सेतिया , हनीश सेतिया परिवार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भामाशाहो के माध्यम से ही सरकारी विद्यालयों मे भौतिक संसाधनो की उपलब्द्धता होने से ही बच्चे लाभान्वित हो रहे है ।
कार्यक्रम का संचालन रवि आचार्य ने किया ।
कार्यक्रम में सन्तोष पूनिया , सविता राव , विमला मीणा , मीना तनेजा , अरविन्द जैन , नीलम शर्मा , अरविन्द शेखावत , नीलम , विजय व्यास आदि उपस्थित रहे ।