बीकानेर, 28 फ़रवरी। जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार नगर निगम कै डंपिंग यार्ड क्षेत्र में बालकों को कचरा बीनने से रोकने की कार्रवाई आज दिनांक 28 फरवरी 2022 को माननीय जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल के जिला बाल संरक्षण इकाई की मीटिंग में बीकानेर जिले में कचरा बीनने एवं भीख मांगने वाले बच्चों को चिन्हित कर उन्हें उक्त कार्य से मुक्त कराने व उचित पुनर्वास हेतु दिए गए निर्देशों के अनुसरण में बाल श्रम उन्मूलन निवारण रेस्क्यू टीम प्रभारी व किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य अरविंद सिंह सेंगर वाह जिला बाल कल्याण समिति बीकानेर के सदस्य एडवोकेट जुगल किशोर व्यास तथा किशोर न्याय बोर्ड सदस्य श्रीमती किरण गौड के नेतृत्व में जोड़ भीड़ स्थित नगर निगम के कचरा डंपिंग यार्ड क्षेत्र में रेस्क्यू ऑपरेशन टीम द्वारा डंपिंग यार्ड के सुपरवाइजर एवं नगर निगम के कर्मचारियों को बच्चों को कचरा नहीं बीनने देने के निर्देश दिए गए तथा उन्हें समझाया गया कि उक्त कार्यों में बच्चों को लिप्त करना कानूनन अपराध है इसलिए बालकों को इस क्षेत्र में कचरा बीनने से रोका जावे तथा कचरा बीनने के कार्य से बालकों को होने वाली हानि के बारे में भी टीम के प्रभारी द्वारा मौके पर उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को समझाया गया रेस्क्यू टीम तो आज मौके पर कोई बच्चा कचरा बीनते नहीं पाया गया । दिनांक 25 फरवरी 2022 को रेस्क्यू टीम द्वारा उक्त डंपिंग यार्ड क्षेत्र में 5 बच्चों को कचरा विद्मते पाया जाने पर मुक्त कराकर बाल कल्याण समिति द्वारा किशोर गृह में अस्थाई आश्रय दिया गया टीम में मानव तस्करी विरोधप्रकोष्ठ दिलीप सिंह चाइल्ड लाइन के सरिता राठौड़ व भवानी शंकर मौजूद थे।