बीकानेर, 28 फ़रवरी। श्रीडूंगरगढ़ की जुमा मस्जिद प्रांगण में संचालित मदरसा में मुख्यमंत्री मदरसा आधुनिकीकरण योजनान्तर्गत समसा बीकानेर द्वारा निर्मित कमरों का सोमवार को क्षेत्रीय विधायक गिरधारीलाल महिया द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। इस अवसर पर संबोधित करते हुए विधायक महिया ने कहा कि समाज के सभी वर्गों में शिक्षा के व्यापक प्रचार-प्रसार को बढ़ावा मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक वर्ग के नागरिकों की सेवा करना ही उनकी प्राथमिकता में है। कार्यक्रम में विधायक ने विकास कार्यों के लिए 31 लाख रुपए देने की घोषणा की। जिस पर उपस्थित नागरिकों ने विधायक महिया का आभार व्यक्त किया। इस दौरान फजले हक़ साहब, हिकमत अली, गुलाम रब्बानी, अब्दुल गफूर, हाजी अब्दुल्ला, इमरान राइन, मोहम्मद जमील, मोहम्मद आमीन, मोहम्मद ताहिर, मोहम्मद हुसैन, आरिफ बेहलिया, आबिद बहलीम, जावेद बहलीम, उस्मान तेली, महबूब तेली, अहसान छिम्पा,आरिफ छिम्पा, अमन,फारूक छिम्पा, सलीम काजी, असगर ठेकेदार, बाबूलाल चेजारा, आमीन काजी, उमेद मुग़ल, इकबाल राइन,अयूब तंवर, रोशन छिम्पा, जावेद अली, इक़बाल धोबी सहित मुस्लिम समुदाय के नागरिक मौजूद रहे।