रमक झमक ने महाराष्ट्र के संतो का किया अभिनंदन

0
176

बीकानेर, 28 फरवरी। हर घर में प्रतिदिन हवन हो तो घर और परिवार में सुख और समृद्धि सदैव बनी रहती है और जन कल्याण और समृद्धि की कामना से किया गया हवन पूरे विश्व में सकारात्मक प्रभाव लाता है। यह उदगार रविवार की शाम काशी विश्वनाथ तालाब के पास विष्णु लक्ष्मी महायज्ञ मण्डप में रमक झमक संस्थान द्वारा सम्मान समारोह में पंच  नाम जूना अखाड़ा, नासिक महाराष्ट्र के श्री हरि विष्णु देवानन्दन गिरी महाराज ने व्यक्त किये।

महाराज ने कहा कि सबका कल्याण हो, साथ ही समृद्धि बनी रहे इसके लिये भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की कृपा जरूरी है और इसके लिये यज्ञ हवन हो।  उन्होंने बताया कि बीकानेर शहर जैसी पवित्र नगरी में मंगलवार को उनके सानिध्य में पंच कुंडीय विष्णु लक्ष्मी महायज्ञ करवाया जा रहा है। जिसका दर्शन और पूर्णाहुति पर परिक्रमा का फल की महिमा अनन्त है। रविवार की शाम को यज्ञाचार्य पंचागकर्ता प.अशोक ओझा, उपाचार्य प.आशीष भादाणी व डॉ गोपाल भादाणी ने यज्ञ मण्डप आदि का निर्माण किया है। यज्ञ सोमवार सुबह एक दिवसीय होगा जो प्रातः 8 बजे शुरू होगा और बाद में भण्डारा महाप्रसाद होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here