बीकानेर, 22 फरवरी । स्थानीय श्याम पैलेस मैं चल रही राज्य सब जूनियर शतरंज प्रतियोगिता मैं बालक वर्ग मैं राज्य सीनियर विजेता यश बरडिया ( जयपुर ) , वर्षांक चौहान ( उदयपुर ) आयुष भोजक व अरुण कटारिया ( उदयपुर ) सहित 4 खिलाड़ी 4- 4 अंक के साथ बढ़त पर है । अन्य मुकाबलों मैं अमन बलाना ( गंगानगर ) हर्षवर्धन स्वामी (बीकानेर) ऐश्वर्य भट ( जयपुर ) व सिद्धार्थ भट्ट ( जयपुर ) ने जीत के साथ तीसरा अंक बनाया । राज्य सीनियर चैम्पिनशिप यश ने सीसीलियन एलपिं वेरियेशन की शुरुआत से खेली गई बाजी मैं मध्य खेल मैं दबाव बनाकर जीत हासिल की । लड़कियों के मुकाबले मैं चार राउंड मैं दक्षिता कुमावत व चारवी पाटीदार ( उदयपुर ) 4 – 4 अंको के साथ सयुंक्त बढ़त मैं है जबकि इलाक्षी श्रीवास्तव व अनुष्का जैन जनिया सलारिया ( जयपुर ) ने भी तीसरी जीत दर्ज की । प्रतियोगिता का कल अन्तिम दिन है व इसके आधार पर प्रथम चार स्थान प्राप्त करने वाले लड़के व लडकियो को राजस्थान टीम मैं चयन किया जाएगा ।