बीकानेर, 26 फरवरी। पोलियो से देश के भविष्य की रक्षा के लिए प्रदेश के साथ जिले मे पल्स पोलियो बूथों पर रविवार 27 फरवरी को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक बच्चों को पोलियो रोधी दवा पिला कर राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस पूरे जोर-शोर के साथ मनाया जाएगा। अभियान का जिला स्तरीय उद्घाटन एस डी एम जिला अस्पताल स्थित बूथ पर बच्चों को ओरल पोलियो वेक्सीन पिला कर किया जाएगा।
अभियान में बूथ कवरेज बढ़ाने के उद्देश्य से शनिवार को स्वास्थ्य भवन से सीएमएचओ डॉ बी एल मीणा व आरसीएचओ डॉ राजेश कुमार गुप्ता ने जागरूकता रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये रथ पूरे अभियान के दौरान शहरी क्षेत्र में माईकिंग द्वारा आमजन को प्रेरित करने का कार्य करेंगे। इस अवसर पर डॉ बिंदु गुप्ता, डॉ विवेक गोस्वामी, डॉ मनुश्री सिंह, योगेश शर्मा, अजय भाटी आदि मौजूद रहे।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी एल मीना ने बताया कि इस बार पल्स पोलियो महाभियान में जिले के 0 से 5 वर्ष तक के करीब 4 लाख 24 हजार बच्चों को पोलियो वैक्सीन पिलाने का लक्ष्य निर्धारित है। भारत 27 मार्च 2014 को पोलियो मुक्त घोषित हो चुका है लेकिन पड़ौसी पकिस्तान व अफगानिस्तान में अब भी पोलियो केस निकल रहे है इसलिए बीकानेर जिले को खासकर खाजूवाला व कोलायत क्षेत्र में अभियान को विशेष गंभीरता से संचालित करने की आवश्यकता है ताकि देश का सुरक्षा चक्र कोई न भेद पाए। उन्होने बताया कि ये दवा हर अभियान में हर बार पिलानी जरूरी है चाहे पहले दवा पिला रखी है। उन्होने जनता से आह्वान किया कि सभी माता-पिता और परिजन अपनी जिम्मेदारी निभाएं और अपने 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो रोधी दवा पिलाने बूथ पर अवश्य लेकर आएं और दूसरों को भी प्रेरित करें । जिले में एनआईसी मेल के माध्यम से लाखों लोगों के मोबाइल पर एसएमएस द्वारा सन्देश भेजकर भी अपील की जा रही है। अभियान के नोडल अधिकारी जिला प्रजनन एवं बाल स्वास्थ्य अधिकारी डा. राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि पल्स पोलियों महा अभियान के तहत 27 फरवरी को जिले में 1529 बूथ, 67 ट्रांजिट टीम, 94 मोबाइल टीम्स, 322 सुपरवाइजर व 6 हजार से अधिक वैक्सीनेटर्स की सहायता से 4,24,000 बच्चों को बाईवेलेंट पोलियो वैक्सीन पिलाई जाएगी। 199 हाई रिस्क एरिया पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। डॉ. गुप्ता ने बताया कि अभियान की सम्पूर्ण तैयारियां कर ली गई है। जिले मे वैक्सीन डिपो द्वारा कोल्ड चैन मेन्टेन रखते हुए वैक्सीन आपूर्ति की जाएगी। अभियान की सफलता के लिए नर्सिंग कॉलेज, रोटरी क्लब, महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग, स्काउट गाइड व स्वयंसेवी संस्थाओं का सहयोग लिया जाएगा। समस्त प्रमुख बस स्टेंडों और रेलवे स्टेशन पर बच्चों को पोलियो वैक्सीन पिलाने के लिए ट्रांजिट टीम और स्लम-कच्ची बस्तियों, ढाणियों, घूमंतु जाति, रोड साइड कन्स्ट्रक्शन साइट जैसे हाई रिस्क एरिया के लिये मोबाइल टीमों का गठन भी किया गया है।
*खारा उद्योग संघ करेगा वॉलंटियर्स के लिए लंच की व्यवस्था*खारा उद्योग संघ द्वारा पल्स पोलियो अभियान में सुबह से शाम तक लगे रहने वाले नर्सिंग कार्मिकों, विद्यार्थियों व अन्य वॉलिंटियर्स के लिए करीब 650 लंच पैक उपलब्ध करवाए जाएंगे। संघ के अध्यक्ष परविंदर सिंह व सचिव प्रदीप गुप्ता ने बताया कि पल्स पोलियो जैसे राष्ट्रीय अभियान में किसी भी प्रकार की सहायता के लिए संघ के सभी पदाधिकारी कटिबद्ध है।