बीकानेर,23 फ़रवरी। टीम सावधान इण्डिया077,तथा एलिवेटेड रोड़ निर्माण संघर्ष समिति के तमाम कार्यकर्ताओं के द्वारा के, ई, एम, रोड पर गुलाल उड़ाकर, फटाखे चलाकर बीकानेर जिले के प्रसाशन, रेल प्रसाशन का आभार जताते हुए शहर की जनता को बधाई प्रेषित कर खुशियां मनाई की जल्द ही एक डी, पी, आर, जारी होने जा रही है यह कि बीकानेर जिले की 100 साल से अधिक पुरानी रेल फाटक के बंद होने से लगने वाले जाम से होने वाली परेशानी से आर, ओ, बी, का जो निर्माण होने जा रहा है वो शहर की जनता के लिए राहत की बात है। टीम सावधान इण्डिया077के अध्यक्ष ठाकुर दिनेश सिंह भदौरिया ने कहा कि हमारी जो मांग है कि एलिवेटेड रोड़ बनाई जावे वो माँग यथावत रहेगी। साथ ही रेल बाई का हमेशा विरोध जारी रहेगा,, आज के जश्न वाले कार्यक्रम में बजरंग सोनी, प्रेम ममनानी, खेम चंद सोनी, हिम्मत खुराव, अनिल पाहुजा, विजय गहलोत, अनीश बागवान, सुनील सेन, सुनील भामा, गोपी जाट,मेघराज पंवार, रोमी राज, अनीश बागवान,आदि शामिल हुए।