बीकानेर, 12 फ़रवरी। कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री रेहाना रियाज चिश्ती को राज्य महिला आयोग का अध्यक्ष बनाए जाने एवं राज्यमंत्री का दर्जा दिए जाने पर बीकानेर में भी खुशियों का माहौल है। राजनीति के माध्यम से सामाजिक सरोकारों को शिद्दत से पूरा करने वाली रेहाना रियाज चिश्ती महिलाओं के हक़ में हमेशा आवाज बुलंद करती रही है और महिलाओं और समाज के अन्य वर्गों के उत्थान के लिए प्रत्येक रचनात्मक आंदोलन का हिस्सा रही है । चिश्ती के लिए बीकानेर दूसरा घर है। शहर जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव मोहम्मद फारुक ने बताया कि रियाज चिश्ती की पारिवारिक पृष्ठभूमि भी समाज सेवा और राजनीति की रही है तथा एक राजनीतिक कार्यकर्ता के रूप में लंबी यात्रा और संघर्ष का परिणाम है कि शीर्ष नेतृत्व ने रेहाना रियाज चिश्ती पर भरोसा करके इतनी बड़ी जिम्मेदारी सुपुर्द की है । मोहम्मद फारूक ने बताया कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ-साथ समाज के हर वर्ग में रेहाना रियाज चिश्ती की नियुक्ति पर खुशी है । बीकानेर के लिए यह गर्व की बात है कि यहां से संबंध रखने वाली रेहाना रियाज चिश्ती को राज्य स्तर की जिम्मेदारी मिली है।