बीकानेर , 17 फ़रवरी। आज शिवजी ग्राउंड में कुरेशी हिरण बाज समाज क्रिकेट प्रतियोगिता सीजन 2 का महापौर सुशीला कवर ने ग्राउंड में उद्घाटन किया और क्रिकेट प्रतियोगिता का इस सीजन का आगाज मोहम्मद आरिफ कुरेशी ने किया वहां पर मौजूद नगर निगम प्रतिपक्ष नेता जावेद परिहार फारु ख पठान दिनेश भदोरिया सादिक हुसैन इनायत अली कुरेशी भाई मुनीर हाजी मोहम्मद रफीक हाजी शौकत अली हाजी गुलाम मुस्तफा सलीम कुरेशी असलम कुरेशी जी फारुख चौहान नईम कुरैशी अब्दुल कादिर भाई जमील रजा जी मोइनुद्दीन इन सभी ने मिलकर ग्राउंड में पहुंचकर खिलाड़ियों का हौसला अफजाई किया और टूर्नामेंट शुरू किया।
बीकानेर हिरणबाज समाज क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन शिव जी ग्राउंड में चल रहा है आज दूसरे दिन के पहले ओर टुर्नामेंट का तीसरा मुकाबला बहुत ही रोमांचक रहा जिसमे के.जी.एन क्लब ने जीत दर्ज की इस मुकाबले पहले बल्लेबाजी करते हुए सुलेमानी क्लब ने 93 रन बनाए जवाब में बल्लेबाजी करने आई KGN क्लब शुरुआत लड़खड़ाती नजर आई इस बीच संकट मोचक के रूप में टीम के सबसे अनुभवी आजम अली ने एक छोर से मोर्चा संभाले रखा जिसका नतीजा बल्लेबाज आजम ने टीम को जीत की दहलीज पर ला खड़ा किया औऱ टीम 6 विकेट से जीत हासिल कर ली मैच के मैन ऑफ द मैच अली असगर रहे।