बीकानेर 11 फरवरी। बीकानेर समग्र शिक्षा अभियान जिला परियोजना की ओर से राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय लेडीएल्गिन में शुक्रवार को व्यावसायिक शिक्षा योजना के तहत जिले के विभिन्न राजकीय विद्यालयों के व्यावसायिक शिक्षा के विद्यार्थियों की जिला स्तरीय कौशल प्रादर्र्श एवं सेमिनार का आयोजन किया गया। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला परियोजना समन्वयक राजकुमार शर्मा, अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक हेतराम सारण, कार्यक्रम अधिकारी श्रीकृष्ण चौधरी सहित राजकीय बालिका उमावि लूणकरनसर, राबाउमावि नापासर, सहित ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के विद्यालयों के विद्यार्थी व व्यावसायिक प्रषिक्षक शामिल हुए। प्रतियोगिता में छात्र छात्राओं द्वारा विद्यालय स्तर आयोजित कौशल प्रतियोगिता के मॉडल व सेमिनार का प्रस्तुतिकरण किया गया। इस अवसर पर अतिथियों ने कहा कि वर्तमान समय कौशल विकास का है हाथ का हुनर हो तो व्यक्ति किसी भी उच्च मुकाम को छू सकता है। इस अवसर पर मॉडल प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसमें श्रेस्ठ मॉडल पुरस्कत किए गए। नापासर के राबाउमावि की छात्रा द्वारा बनाए गए मॉडल भी आकर्षण का केन्द्र रहा। इसके अलावा राबाउमावि लूणकरनसर की छात्राओं रेशमा, अनसुइया, पलक, विपुल द्वारा बनाए गए मॉडल भी प्रदर्शित किए गए।राष्ट्रीय कौशल विकास योजना के तहत आयोजित हुई इस प्रतियोगिता में कक्षा 9 से 12 तक के 8 स्कूलों के 96 विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रधानाचार्य जागृति पुरोहित ने बताया कि इन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी आगामी दिनों में राज्य स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए भेजा जाएगा। विद्यार्थियों के लिए अलग अलग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें दो प्रकार की प्रतियोगिताओं को शामिल किया गया। प्रादर्श प्रतियोगिता व सेमिनार प्रतियोगिता आयोजित की गई। पुरोहित ने बताया कि विद्यार्थियों को अनिवार्य विषयों के साथ व्यावसायिक शिक्षा दी जा रही है। ताकि छात्र व्यावसायिक शिक्षा में कुशल बन कर अपना स्वयं का रोजगार चला सके। इसी से छात्र आत्म निर्भर भी बन सकेंगे। इस दौरान विद्यार्थियों की ओर से विभिन्न प्रकार के मॉडल्स भी बनाएं गये। जिनका अवलोकन समग्र शिक्षा की ओर से बनाएं गये पैनल की ओर से किया गया।