बीकानेर, 24 फ़रवरी। राजकीय आयुर्वेद योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा एकीकृत महाविद्यालय चिकित्सालय बांद्रा बास गोगागेट बीकानेर में शुक्रवार दिनांक 25/02/2022 को वरिष्ठ जनों हेतु निशुल्क
एकदिवसीय वसंत ऋतु आरोग्य शिविर का आयोजन किया जायेगा।
शिविर प्रभारी डॉ. ज्योति चावला ने बताया की 60 वर्ष से ऊपर की आयु के वरिष्ठ जनों की समस्त बीमारियों की जांच व निशुल्क परामर्श दिया जाएगा, जिस में गठिया, जोड़ों के दर्द, शुगर, BP, पेट की बीमारियां, त्वचा रोग, विबंध, बवासीर और मौसमी बीमारियों हेतु दवा दी जाएगी, तथा मौसमी बीमारियों से बचाव हेतु निशुल्क काढ़ा वितरण किया जाएगा।
चिकित्सालय अधीक्षक डॉ. मधुबाला शर्मा ने बताया की शिविर का समय प्रातः10.00 से 2.00 रहेगा और रजिस्ट्रेशन हेतु मोबाइल नंबर 9414628406 पर सम्पर्क कर सकते हे।