कांग्रेस के सिपाही सोशल मिडिया में होंगे दक्ष तथ्यात्मक सच जनता के सामने रखेंगे-यशपाल गहलोत
बीकानेर 13 फरवरी- राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा आज बीकानेर जिले में सोशल मीडिया विभाग की एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई कार्यशाला में बूथ स्तर पर जाकर कैसे सोशल दस्ते तैयार करने है किस तरह से भाजपा के झूठ का तथ्यों के साथ जवाब देणाहै कोनसा बिंदु कहा मिलेगा और किस तरह से कांग्रेस को मजबूत करना है इसकी बारीकी से जानकारी दी गयी अब तैयार कार्यकर्ता बूथ और ब्लॉक स्तर पर सोशल सिपाही प्रशिक्षित करेंगे।
कार्यशालामे देहली से आई प्रभारी सायंतनी राय ने कहा की आज का समय सोशल मीडिया में हर तरह से तैयार रहने का है आपको सभी विषयों की सटीक जानकारी होनी चाहिए और उस से भी महती आवश्यकता है कि आप हर एक सवाल का सटीक जवाब दे ताकि जनता को सही बात का पता चल सके।
प्रदेश उपाध्यक्ष मंगलाराम गोदारा ने कहा कि यह समय ऐसा है जब हर हाथ मे मोबाइल है और खासतौर से युवा सोशल मीडिया के सभी रूपो का बेहतरीन इस्तेमाल कर रहे है अतः हम भी अपने तरकश में जवाब और सवाल से भरे तीर रखे।
जिलाध्यक्ष यशपाल गहलोत ने कहा कि कांग्रेस हर वार्ड और बूथ में सोशल मीडिया के दस्ते तैयार करेगी जो कि कांग्रेस पार्टी की सटीक जानकारी के साथ साथ भाजपा के भ्रामक प्रचार का भी जवाब देगी
इस कार्यशाला में प्रदेश समन्यवयक विक्रम स्वामी, विमल भाटी, राजकुमार किराडू, साजिद सुलेमानी,प्रदेश महिला महासचिव म
उमा सुथार,देहात महिला अध्यक्ष राजकुमारी व्यास चित्रेश गहलोत, ललित तेजस्वी,रवि पुरोहित, पार्षद मोहम्मद असलम, विकास तंवर, नित्यानंद पारीक, श्रीकिशन तंवर, हाजी खा, जयकिशन गहलोत सीता देवी रामावत अर्चना नागल नितिन वत्सस ने भी अपनि बात रखते हुए सोशल मिडियक़ी ताकत को बताया। इस अवसर पर कांग्रेस के कार्यकर्ता मोजुड़ थे।