बीकानेर 01 फरवरी । भाजपा नेता सुरेंद्र सिंह शेखावत ने केंद्रीय बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए बजट को विकास उन्मुखी बताते हुए जनहितैषी बजट का स्वागत किया है । आत्मनिर्भर भारत के उद्देश्यों को पूरा करने की दिशा में प्रोडक्शन लिंक इनेसेटिव स्कीम्स के तहत साठ लाख रोजगार सृजन और बीस लाख करोड़ उत्पादन का लक्ष्य महत्वपूर्ण है ।प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अस्सी लाख मकान बनाने का लक्ष्य स्वागत योग्य है । इसी तरह देश में डिजिटल विश्वविद्यालय की स्थापना का निर्णय भी नये युग की आवश्यकता है । किसान ड्रोन से खेती में तकनीक का आवश्यक उपयोग हो पाएगा वहीं नदियों को जोड़ने के विशेष प्रोत्साहन भी खेती किसानी के लिए लाभदायक होगा । अगले 3 साल में 400 वंदे भारत ट्रेने चलाए जाने से यात्रा को सुगम बनाया जा सकेगा वहीं 100 नए कार्गो टर्मिनल रेल ट्रांसपोर्ट को बढ़ावा देने वाले साबित होंगे । रक्षा के क्षेत्र में देश को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में रक्षा में खरीदी बजट में 68% घरेलू बाजार से खरीद निर्णायक साबित होगा । एआई तकनीक, ड्रोन तकनीक और सेमीकंडक्टर में अपार संभावना को देखते हुए इसे बढ़ावा देना भी उपयोगी कदम है । 5G की लॉन्चिंग से सभी शहरों और गांवों को इंटरनेट से जोडने से हर क्षेत्र में लाभ मिल पाएगा। नेशनल हाईवे की लंबाई पच्चीस हजार किलोमीटर तक बढ़ाकर देश के विकास की धमनियों का विकास हो पाएगा ।देश में नई डिजिटल करेंसी लाने का निर्णय भी स्वागत योग्य है वहीं वर्चुअल करेंसी को कानूनी दायरे में लाने से निवेशकों को लाभ मिल सकेगा ।राज्यों को ब्याज मुक्त ऋण देने का निर्णय भी स्वागत योग्य है ।कुल मिलाकर नया बजट महामारी के दौर से बाहर निकल रहे भारत को पुनः विकास की पटरियों पर तेज रफ्तार से आगे बढ़ाने वाला साबित होगा।