कुलपति प्रो. गर्ग ने दिये उचित दिशा-निर्देश
बीकानेर, 02 फरवरी। वेटरनरी विश्वविद्यालय का पाचंवा दीक्षान्त समारोह 29 अप्रेल, 2022 शुक्रवार को आयोजित किया जायेगा। दीक्षान्त समारोह की तैयारियों एवं कार्ययोजना हेतु कुलपति प्रो. सतीश कुमार गर्ग की अध्यक्षता में बुधवार को बैठक आयोजित की गई एवं आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए गये। कुलपति प्रो. गर्ग ने बताया कि माननीय कुलाधिपति एवं राज्यपाल के स्वीकृति अनुसार विश्वविद्यालय का पाचंवा दीक्षान्त समारोह 29 अप्रेल, 2022 को अयोजित होगा। इस दीक्षान्त समारोह में 31 मार्च, 2022 तक पूर्ण डिग्री धारक विद्यार्थियों को शामिल किया जायेगा।
दीक्षान्त समारोह में लगभग 227 विद्यार्थियों को स्नातक, 120 को स्नातकोंत्तर व 31 विद्यार्थियों को विद्यावाचस्पति की उपाधि से सम्मानित किया जायेगा। 13 मेधावी विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक से एवं एक विद्यार्थी को कुलाधिपति स्वर्ण पदक से विभूषित किया जायेगा। कुलपति प्रो. गर्ग ने बैठक में कहा कि दीक्षांत समारोह विश्वविद्यालय का प्रतिष्ठापूर्ण आयोजन है अतः सभी प्रकार की तैयारियों को इसकी गरिमा के अनुकूल सुनिश्चित किया जाए। कुलपति ने समन्वय और प्रोटोकॉल, प्रकाशन व प्रचार-प्रसार, स्टेज, परिवहन, आवास, पंजीकरण, एकेडमिक रोब्स, सहित 12 समितियों के गठन कर एवं कार्यों की विवेचना की। बैठक में वित्त नियंत्रक सहित विश्वविद्यालय के डीन-डायरेक्टर और अधिकारी उपस्थित थे।