बीकानेर,14 फ़रवरी। बीकानेर वूमेन पावर सोसाइटी की प्रदेश अध्यक्ष अर्चना सक्सेना के निर्देशानुसार 14 फरवरी 2019 में हुए पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई जिसमें 2 मिनट का मौन रखकर पब्लिक पार्क में शहीद स्मारक पर पुष्प चढ़ा कर नमन किया इस पर प्रदेश अध्यक्ष अर्चना सक्सेना ने कहा 14 फरवरी थी वो तारीख जब आतंकी हमले से देश का सीना हुआ छलनी हुआ। आज का दिन तो भारत का कोई नागरिक भूल नहीं सकता। देश का बच्चा-बच्चा उस घटना के बाद गम और गुस्से से उबल पड़ा था। आतंकियों की कायराना हरकत से देश ने अपने 40 सपूतों को खो दिया था। इस घटना से देश पूरा हिल चुका था हम सबको वेस्टर्न कल्चर को छोड़कर इंडियन कल्चर अपनाना चाहिए हम सबको वैलेंटाइन डे ना बना के शहीदों को याद करना चाहिए वह शहीदों के लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी भारत मां के लालो से बढ़कर कुछ नहीं है मां भारती के लाल को बारंबार प्रणाम आज उन्हीं की वजह से हम अपने घरों में सुरक्षित रहते हैं इस मौके पर
राष्ट्रीय युवा संघ के प्रदेश महासचिव आशु सोलंकी, जिला प्रभारी वैशाली सक्सेना, जिला सचिव साहिबा परवीन, विजय मोंगिया, विजय स्वामी, अर्चना सक्सेना, अंकिता गोंबर आदि मौजूद रहे l