श्रीडूंगरगढ़, 12 फ़रवरी। निजी विद्यालयों की विभिन्न समस्याओं की राज्य सरकार की ओर से अनदेखी करने करने को लेकर शनिवार को कस्बे के श्री शिवाजी स्कूल में शहर के निजी विद्यालय संगठन की एक बैठक अयोजित की गई। संगठन ने निजी विद्यालयों के लिए संघर्षरत अनिल शर्मा का शनिवार को जयपुर में शिक्षा मंत्री निवास पर आत्म हत्या के प्रयास को दुर्भाग्यपूर्ण बताया एवं विरोध प्रदर्शन किया गया। इस घटना को उपस्थित निजी स्कूल संचालकों ने निंदनीय बताया एवं आगामी रणनीति तैयार की।इस दौरान स्कूल संचालक कुंभाराम घिंटाला, मूलचंद स्वामी,ओमप्रकाश स्वामी,सुरेन्द्र महावर,प्यारेलाल ढुकिया,प्रमोद सारस्वत,नारायण चाहर,सीताराम व्यास,कांति प्रकाश दर्जी,श्यामसुंदर आचार्य,टीकमचंद पालीवाल,राकेश व्यास,विवेक उपाध्याय, रामनिवास धायल,सुभाष कस्वां एवं विनोद कुमार बेनीवाल आदि उपस्थित रहे।इस संबंध में सोमवार को मुख्यमंत्री के नाम उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा जायेगा।