“शिवलिंग का रहस्य” पोस्टर का विमोचन

0
156

बीकानेर , 27 फरवरी, 2022। शिवलिंग के बारे में समुचित, सही और तथ्यात्मक जानकारी के अभाव में समाज में अनेक भ्रान्तियाँ फैली हुई हैं। इन भ्रान्तियों को दूर करने और आमजन में जाग्रति हेतु श्रीमती शशिबाला मित्तल स्मृति चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा एक पोस्टर जारी किया गया है जिसका विमोचन श्रीलालेश्वर महादेव मन्दिर के महन्त स्वामी विमर्शानन्दगिरिजी के करकमलों से हुआ। ट्रस्ट के अध्यक्ष विवेक मित्तल ने बताया कि पोस्टर में उपलब्ध जानकारी ब्रह्मलीन स्वामी संवित् सोमगिरिजी महाराज की पुस्तक ‘मृत्युंजयी साधना’ से ली गई है। ट्रस्ट द्वारा जारी शिवलिंग का रहस्य पोस्टर एवं सनातन संस्था का शिवजी का उपासना का अध्यात्मशास्त्र सम्बन्धी पत्रक सभी प्रमुख शिवालयों में प्रदर्शित किये जायेंगे। इस कार्य में राजीव मित्तल एवं किशन गहलोत का सहयोग प्राप्त हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here