बीकानेर 25 फ़रवरी। 18 फरवरी 2022 को डॉ करमचंद सुपोत्र श्री चंद पूनिया पुत्र सुरेंद्र सिंह निवासी जणाऊ हाल निवासी श्री डूंगरगढ़ का शुभविवाह डॉक्टर जागृति सुपोत्री रामलाल सुपुत्री गोवर्धन सिंह सियाग निवासी पलाना हाल बीकानेर बिना किसी प्रकार के दहेज की सु संपन्न हुआ ।डॉक्टर कर्मवीर के पिता सुरेंद्र सिंह शारीरिक शिक्षक तथा सत्संगी विचार वाली माता मंजू देवी ने बताया की विवाह नैतिक सिद्धांतों के चलते हुए बिना दहेज के संपूर्ण किया गया है। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नारे को चरितार्थ किया है ।डॉक्टर करमचंद इस समय आर्मी मेडिकल कॉर्प्स में कैप्टन पद पर चयनित हुए हैं ।
तथा डॉक्टर जागृति राजकीय प्राथमिक चिकित्सालय में चिकित्सक पद पर कार्यरत है ।बिना दहेज की इस आदर्श शादी की चहु और प्रशंसा हो रही है ।शादी समारोह में उपस्थित सभी स्वजनों मित्रों ने इस शुभ विवाह की प्रशंसा करते हुए कहा कि समाज में दहेज जैसी बुराई को समाप्त कर पुनिया परिवार ने अनुकरणीय प्रेरणादायक कार्य किया है। ऐसे प्रेरणादाई कार्य से समाज अपने आपको गौरवान्वित महसूस करता है।