श्री डूंगरगढ़/ बीकानेर । श्री डूंगरगढ़ में चल रहे मुस्लिम छींपा समाज के टूर्नामेंट में सुजानगढ़ और बीकानेर के बीच खेला गया फाइनल मुकाबला जिसमें बीकानेर ने सुजानगढ़ को 66 रनों से हराया मैन ऑफ द सीरीज बीकानेर के खिलाड़ी मोहम्मद असलम रहे बेस्ट बॉलर का अवार्ड मोहसेन राव रहे टीम आयोजन कर्ता द्वारा बहुत-बहुत सफलतापूर्वक आयोजन करवाया गया आयोजन करता लकी एहसान छींपा व समाज के मुख्य व्यक्ति सम्मिलित हुए।
विशिष्ट अतिथि के रूप में समाज सेवी तथा नगरपालिका श्रीडूंगरगढ के पार्षद सलीम भेलिया व प्रधान प्रतिनिधि केशरा राम गोदारा रहे। विजेता टीम को 31000 रूपए और उपविजेता टीम को ₹21000 दिए गए ।सभी खिलाड़ियों ने आयोजक लकी अहसान छीपा का आभार व्यक्त किया। और कहा कि यहां श्री डूंगरगढ़ में बहुत ही अच्छी शानदार व्यवस्था की गई। ऐसे आयोजन समय-समय पर समाज द्वारा होने चाहिए।