श्री बजरंग धोरा धाम के स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर अखण्ड पाठ शुरू

0
255


बीकानेर, 04 फरवरी । मंदिर के आशीष दाधीच ने बताया आज दिनांक 4 फरवरी 2022 को बजरंग धोरा धाम का स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर अखण्ड पाठ का आयोजन किया मन्दिर के चारो तरफ साज सज्जा की गई धज्जा लगाई गई, सभी मानस प्रेमियो एवं राम भक्तो द्वारा अखण्ड पाठ की शुरुआत की गई। इस अवसर पर मनमोहन दाधीच,ब्रजमोहन दाधीच,अनुज दाधीच,राम गोपाल,हनुमान,अजय,गोपी,श्रवण,नरेन्द्र आदि भक्त थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here