बीकानेर, 16 फ़रवरी। संत श्री रविदास जी की जयंती आज सुभाष मार्ग स्थित भवन में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की बस्ती प्रकोष्ठ वह कामगार कांग्रेस द्वारा आयोजित कार्यक्रम में रविदास जी के तेल चित्र पर पुष्पांजलि और श्रद्धांजलि अर्पित की गई इस अवसर पर पूर्व महापौर पूर्व यूआईटी चेयरमैन हाजी मकसूद अहमद ने कहा कि ऐसे संत सामाजिक एकता अखंडता और जाति पाती के भेदभाव को मिटाकर देश और दुनिया में अपना संदेश दिया इस अवसर पर शेर सिंह जावा विनोद बारासा , अनवर अजमेरी, मोहन चावरीया डा.मिर्जा हैदर बेग ने कहा कि संत रविदास जी ने समाज में जो योग दिया उसे भुलाया नहीं जा सकता उन्होंने सर्व समाज के लिए काम किया , राकेश चांवरिया भोज राज कन्डारा मोती लाल तेजी राजेन्द्र चावरीया इमरान लोदी भीया राम चावरीया राजेन्द्र चावरीया राहुल अवीनाश तेजी राकेश चावारिया गजराज चावरिया पंकज चावरिया आदी ने श्रद्धांजलि देकर उन्हें याद किया । डॉ मिर्जा हैदर बैग प्रदेश महासचिव राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी कच्ची बस्ती प्रकोष्ठ एवं कामगार कांग्रेस आदि ने उन्हें याद किया।