कवि गोष्ठी का होगा आयोजन। बीकानेर, 19 फ़रवरी। साहित्यिक संस्था राष्ट्रभाषा हिन्दी प्रचार समिति के संस्कृति भवन में निर्मित रंगमंच का लोकार्पण रविवार को श्रीडॅूंगरगढ विधायक गिरधारीलाल महिया करेंगे। संस्थाध्यक्ष श्याम महर्षि ने बताया कि विधायक कोष से निर्मित रंगमंच से कला, संस्कृति, साहित्य और नाट्य की तमाम विधाओं को सम्बल मिलेगा। मंत्री रवि पुरोहित ने बताया कि विधायक महिया के सान्निध्य में मातृृभाषा दिवस के पूर्व दिन होने वाले इस समारोह में भाषा, साहित्य, संस्कृति के क्षेत्र में उल्लेखनीय अवदान के लिए डॉ. मनमोहन सिंह यादव, मानसिंह शेखावत ‘‘मऊ’, रामजीलाल घोड़ेला और राजेन्द्र स्वर्णकार को ‘‘राजस्थली सम्मान’ अर्पित किया जाएगा। आयोजन समन्वयक महावीर माली ने बताया कि इस अवसर पर एक राजस्थानी कवि गोष्ठी भी आयोजित होगी, जिसमें दीनदयाल शर्मा, हनुमानगढ, पूनमचंद गोदारा, गुसांईसर बड़ा और सुधा सारस्वत, बीकानेर सहित कई कविगण भाग लेंगे।