जयपुर 01 फरवरी । बजट पर शिक्षा मंत्री डॉक्टर बीडी कल्ला की प्रतिक्रियाकहा,”सभी वर्गों हेतु बजट घोर निराशाजनक, कोरोना के कारण विषमपरिस्थितियों से गुजर रही, देश की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने की बात हो,या फिर बेरोजगारी की मार झेल रहे युवा एवं महंगाई से, त्रस्त आमजन, गरीब,किसान, पब्लिक व प्राईवेट सैक्टर के कर्मचारी, या फिर श्रमिक वर्ग सभी लोगअपने को ठगा सा महसूस कर रहे हैं, केन्द्र सरकार ने 2022 तक किसानों कीआय दोगुनी करने का वादा किया था, जब यह सरकार पहली बार आई तो,युवाओं को हर साल दो करोड़ रोजगार देने के सपने दिखाए गए थे, जनता सेकिए ऐसे कई वादों की कसौटी पर लगातार नाकामयाब रही, केन्द्र सरकार केइस बजट में एक बार फिर सभी लोगों की उम्मीदों को ठेंगा दिखाते हुए, महंगाई,बेरोजगारी बढ़ाने वाला घाटे का बजट पेश किया गया है, जो मात्र कॉर्पोरेटघरानों की आय में इजाफा करने वाला साबित होगा