बीकानेर, 12 फरवरी। समाजसेवी-पत्रकार तुलसीराम चोरड़िया को वर्ष 2024 तक के लिए प्रसिद्ध साहित्यिक संस्था राष्ट्रभाषा हिन्दी प्रचार समिति की कार्य समिति में शामिल किया गया है। इस आशय की जानकारी देते हुए संस्था के मंत्री रवि पुरोहित ने बताया कि संस्थाध्यक्ष श्याम महर्षि की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में यह निर्णय लिया गया। यह पद श्रीकृष्ण खंडेलवाल के देहावसान के कारण रिक्त हुआ था। बैठक में लॉयन महावीर माली ने समाजसेवी-पत्रकार व संजीदा एक्टीविस्ट टी आर चोरड़िया के मनोनयन का प्रस्ताव रखा और सत्यनारायण योगी व विजय महर्षि ने समर्थन किया। बाद विचार-विमर्श प्रस्ताव को सर्व-सम्मति से पारित किया। श्री चोरड़िया इससे पूर्व भी संस्था की कार्य समिति में रह चुके हैं। इसके अलावा लोक शिक्षण समिति, सार्वजनिक पुस्तकालय, श्रीडॅूंगरगढ़, अणुव्रत समिति, श्री ओसवाल पंचायत, श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा, जीव दया गौशाला समिति, नागरिक विकास परिषद, महापुरुष सम्मान समारोह समिति सहित देश-प्रदेश की अनेक साहित्यिक, सांस्कृतिक, सामाजिक और वैचारिक संस्थाओं से जुड़े रहे हैं।