साहित्यिक यात्रा पर आए साहित्यकारों का अभिनंदन
बीकानेर,25 फरवरी। पंजाब के लुधियाना से प्रदेश के विभिन्न जिलों की साहित्यिक यात्रा पर आए दल ने गुरुवार देर शाम बीकानेर के साहित्यकारों से मुलाकात की तथा अपने अनुभव साझा किए।
इस दौरान मुक्ति संस्थान द्वारा लक्ष्मी निवास पैलेस में इस दल का अभिनंदन किया गया। संस्था के सचिव राजेंद्र जोशी ने बताया कि लुधियाना के नारायण सिंघल, अशोक गुप्ता और वाईपी गुप्ता ने साहित्यकार राजाराम स्वर्णकार, चंद्रशेखर जोशी,सखा संगम के एनडी प्रकाश रंगा तथा हरिशंकर आचार्य से मुलाकात की। इस दौरान साहित्यिक पुस्तकों का आदान प्रदान किया गया तथा शॉल माला एवं श्रीफल भेंट कर अभिनंदन किया गया। दल ने शुक्रवार को बीकानेर से जैसलमेर के लिए प्रस्थान किया।