सीए मैं सफल विद्यार्थियों का आरएसवी ने किया सम्मान

0
199



बीकानेर, 24 फ़रवरी। जय नारायण व्यास कॉलोनी स्थित आरएसवी हायर सेकेंडरी स्कूल ने अपने उन पूर्व विद्यार्थियों का सम्मान किया जो इस वर्ष सीए बने हैं तथा जिन्होंने सीए फाउंडेशन मैं सफलता प्राप्त की है। आज के कार्यक्रम में सीए फाउंडेशन में सफलता प्राप्त करने वाले 6 विद्यार्थियों तथा 11 उन विद्यार्थियों का सम्मान किया गया जो सीए बने हैं।


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं वक्ता सीए राकेश जाखड़ ने विद्यार्थियों के इन सफल प्रयासों की सराहना की। आरएसवी द्वारा वाणिज्य वर्ग के विद्यार्थियों की एक विशिष्ट पहचान बनाने के लिए भी उन्होंने सराहना की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीए राकेश जाखड़ तथा आर एस वी ग्रुप ऑफ स्कूल्स के सीईओ आदित्य स्वामी ने बजट एनालिसिस मैं भाग लेने वाले विद्यालय के 19 विद्यार्थियों को भी सर्टिफिकेट प्रदान किया। कार्यक्रम में विद्यालय के वाणिज्य वर्ग के कक्षा 11 वी व 12 वी के विद्यार्थियों को उनके कैरियर के संबंध में सीए पुनीत बंसल तथा सीए प्रतिभा अग्रवाल ने विस्तार से बताया। आपने बताया कि वाणिज्य वर्ग मैं विद्यार्थियों हेतु अपने कैरियर मैं सफलता प्राप्त करने की अपार संभावना है। सीए बनकर विद्यार्थी किस प्रकार से अपने कैरियर में सफलता प्राप्त कर सकते हैं इस पर भी विस्तार से विद्यार्थियों को बताया गया। सफल विद्यार्थियों को विद्यालय की ओर से सम्मानित किया गया।

स्मृति चिन्ह सीईओ आदित्य स्वामी ने प्रदान किए कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर पुनीत चोपड़ा ने किया। पूर्व सफल विद्यार्थियों को जब सीनियर विंग कोऑर्डिनेटर रविंद्र भटनागर ने विद्यालय में नवा चारों से परिचित करवाया तथा उनकी आधुनिक सुविधाओं से युक्त कक्षाओं में विजिट करवाया तो विद्यार्थियों का उत्साह देखते ही बनता था। सभी विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य हेतु आरएसवी ग्रुप ऑफ स्कूल्स के सीएमडी सुभाष स्वामी ने शुभकामनाएं प्रदान की तथा उनकी मेहनत और लगन की प्रशंसा करते हुए कक्षा 11वी व 12वी के विद्यार्थियों को इन सभी विद्यार्थियों से प्रेरणा लेने हेतु प्रेरित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here