स्काउट गाइड रक्तदान शिविर के रक्तदाताओ का सम्मान- रक्तदान ही महादान- राजेश चूरा
बीकानेर 1 फरवरी । राजस्थान राज्य भारत स्काउट – गाइड स्थानीय संघ बीकानेर के तत्वावधान में स्व. सुभाष चंद्र सुथार, स्व. कैलाश चंद्र सुथार एवं स्व. डूंगरमल सुथार की स्मृति एवं पूर्व सचिव स्व. बृजमोहन पुरोहित को समर्पित 8 वे रक्तदान शिविर के रक्तदाताओं को सम्मानित किया गया । मंगलवार को त्यागी वाटिका स्थित स्काउट गाइड स्थानीय संघ सभागार में आयोजित सम्मान समारोह में मंडल प्रधान राजेश चूरा, पूर्व मंडल चीफ कमिश्नर डॉ विजय शंकर आचार्य, पीबीएम रक्त केंद्र के डॉ. कुलदीप मेहरा, सहायक राज्य संगठन आयुक्त (स्काउट) मानमहेंद्र सिंह भाटी, पूर्व मंडल सचिव अशोक खन्ना, मंडल सचिव देवानंद पुरोहित, घनश्याम व्यास ने रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में स्व. सुथार बंधुओं एवं स्व.बृजमोहन पुरोहित की सामाजिक सेवाओ का स्मरण करते हुए मंडल प्रधान राजेश चुरा ने कहा कि रक्तदान शिविर उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है। उन्होंने कहा कि रक्तदान बहुत ही पुनीत कार्य है जो एक समर्पित मानव होने का परिचायक है। मंडल चीफ कमिश्नर डॉ विजय शंकर आचार्य ने रक्त दाताओं को बधाई एवं प्रेरणा दी। कार्यक्रम संयोजक के. सी. सुथार ने रक्तदान शिविर के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्व. सुथार बंधु मानवता को समर्पित रक्तदाता थे और विभिन्न अवसरों पर युवा साथियों के साथ रक्तदान के लिये तत्पर रहते थे । पीबीएम अस्पताल के डॉ कुलदीप मेहरा ने कहा कि रक्तदाता लोगों को जीवन प्रदान करने का कार्य करते हैं। स्थानीय संघ के चेयरमैन पीके मित्तल ने कहा कि समय-समय पर रक्तदान सेहत के लिए उपयुक्त है ।स्थानीय संघ सचिव घनश्याम स्वामी ने सभी रक्त दाताओं एवं अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में चंचल चौधरी, संतोष रंगा, गोपाल सुथार, प्रभु दयाल गहलोत, प्रकाश माकड़ दीनदयाल स्वामी निरमा विश्नोई,हर्षित स्वामी, विनीत मोदी, निखिल आचार्य, सत्य प्रकाश, अर्जुन भाटी , कोमल, भाला राम, श्यामलाल, टेकचंद, अधीर रंजन आदि ने सहभागिता की । कार्यक्रम में राष्ट्रीय मुख्यालय द्वारा संयुक्त राष्ट्र संघ के सहयोग से आयोजित प्लास्टिक टाइड टर्नर के चैंपियन लेवल के विजेता बीकानेर के 15 रोवर रेंजर को नई दिल्ली से प्राप्त बैज भी प्रदान किए गए। कार्यक्रम का संचालन सीओ स्काउट जसवंत सिंह राजपुरोहित ने किया ।