बीकानेर, 12 फ़रवरी। आरएनबी ग्लोबल यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ आर्ट्स द्वारा भारत के स्वाधीनता आंदोलन में राजस्थान के योगदान विषय पर वेबीनार की एक श्रंखला आरंभ की गई है इस श्रृंखला की पहली कड़ी के रूप में आज स्वतंत्रता सेनानी श्री दाऊ दयाल आचार्य के स्वाधीनता संग्राम में योगदान विषय पर चर्चा की गई इस विषय पर अतिथि के रूप में भारती विद्यापीठ चूरू के प्राचार्य डॉ राजशेखर पुरोहित उपस्थित थे डॉ राजशेखर पुरोहित ने श्री दाऊ दयाल आचार्य के स्वाधीनता संग्राम में योगदान विषय पर एक पुस्तक भी लिखी है श्री पुरोहित ने श्री दाऊ दयाल आचार्य के योगदान विषय पर विस्तार पूर्वक चर्चा की और उनके बीकानेर को पाकिस्तान में विलय होने से रोकने के लिए किए गए प्रयासों को भी रेखांकित किया कार्यक्रम के संयोजक डॉ अशोक करनानी ने डॉ राजशेखर पुरोहित का धन्यवाद ज्ञापित किया इस कार्यक्रम में स्कूल ऑफ लॉ के विद्यार्थियों के साथ-साथ आरएनबी ग्लोबल विश्वविद्यालय की सभी फैकेल्टी मेंबर्स और विद्यार्थियों ने भाग लिया।