बीकानेर 06 फरवरी । अमन कला केंद्र द्वारा रविवार को रतन बिहारी पार्क में हिंदुस्तानी सिनेमा की जानी-मानी गायिका स्वर कोकिला लता मंगेशकर जी के निधन पर लता जी के तेल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई संस्था के अध्यक्ष एम रफीक कादरी ने बताया की इस अवसर पर संस्था के सचिव अनवर अजमेरी ने कहा कि लता मंगेशकर जैसी कलाकार बहुत कम पैदा होते हैं उन्होंने ऐ मेरे वतन के लोगों जरा आंख में भर लो पानी गीत सुना कर श्रद्धांजलि अर्पित की समाजसेवी एंन डी रंगा ने कहा कि रफी साहब के खोने के बाद लता मंगेशकर भी इस दुनिया से कूच कर गई अब संगीत शून्य रह गया है एम रफीक कादरी ने अगर मुझसे मोहब्बत है मुझे सब अपने गम दे दो सुना कर लता जी को श्रद्धांजलि अर्पित की इस अवसर पर फिल्म निर्माता पूनम मोदी ललित मोहन शर्मा आरिफ मोहम्मद सिराजुद्दीन खोखर अहमद हारुन कादरी ख्वाजा हसन कादरी अनीश खेरादी कुमार बीएम हर्ष मदन खत्री श्याम मोदी राजू पवार आशिक हुसैन आदि कलाकारों ने लता मंगेशकर के निधन पर शोक व्यक्त किया और श्रद्धांजलि अर्पित की।