बीकानेर, 25 फ़रवरी।. राजस्थान संगीत नाटक अकादमी की मासिक योजना के तहत कल शायं टॉउन हॉल में प्रताप सहगल द्वारा लिखित और दलीप सिंह भाटी द्वारा निर्देशित हास्य नाटक “मौत क्यों रात भर नही आती” का मंचन आर्टिस्ट संस्था ,बीकानेर द्वारा किया गया । नाटक का मुख्य क़िरदार अमित आर्थिक परेशानियों और कर्ज से तंग आकर एक ही रात में कई बार आत्महत्या का प्रयास करता है । पर हर बार असफल रहता है । और इस तरह विदेश के किसी करीबी दोस्त से प्राप्त 10 हजार डॉलर के कारण ख़ुशी से हार्ट अटैक से मर जाता है ।
यह सारी परिस्थितिया कैसे हास्य उत्पन्न करती है ये दिखता है नाटक “मौत क्यों रात भर नही आती” मनोरंजन के साथ साथ नाटक एकल परिवार में आ रहे बिखराव के कारणों से भी दर्शकों को रूबरू करता है । मनोरंजन के साथ साथ यह सीख भी देता है की मनुष्य को किसी भी परिस्थिति में घबराना नही चाहिए । अपने और अपने परिवार के लिए वह हर परिस्थिति से लड़ सकता है और जीत सकता है । नाटक में : तृप्ति शर्मा, विनोद पारीक , पंकज व्यास , मुकेश शर्मा , सनी सिंह ने अभिनय किया । निर्देशन परिकल्पना : दलीप सिंह भाटी की रही । नाटक मंचन के बाद सभी कलाकारों का स्मृति चिन्ह देकर शंकर सेवग ने सम्मान किया।