1973 के पुष्करणा ओलंपिक सावे में शादी करने वालों का होगा सम्मान ।
बीकानेर, 26 फ़रवरी। पुष्करणा सावा 1973 में शादी करने वाले जोड़े अपना सयुक्त फोटो 2 मार्च तक रमक झमक को भेजे। रमक झमक के अध्यक्ष प्रहलाद ओझा ‘भैरु’ ने बताया कि फरवरी 1973 के सावा में जिन पुष्करणा ब्राह्मणों ने शादी की उन जोड़ों का शादी का यह 50 वां साल चल रहा है। रमक झमक उन जोड़ों को सम्मानित करेगा और उनके संस्मरण संकलित करेगा। ओझा ने बताया कि कई लोग शहर से बाहर कोलकत्ता, बंगलौर, चेनई, इंदौर,अहमदाबाद,आनन्द सहित अन्य शहरों में निवास कर रह रहे है इस कारण एक बार विभिन्न साधनों से यह सूचना उन तक पहुँचाने का एक और प्रयास किया जा रहा। उन जोड़ो को वर्तमान व शादी के समय का जो भी फोटो उपलब्ध हो वे सामाजिक साइट रमक झमक डॉट कॉम या वॉट्सप नम्बर 9460502573 पर भेजें। पूर्ण जानकारी प्राप्त होने पर उनको जोड़े से बुलाकर समाज के गणमान्य लोगों की उपस्थिति में उनका सम्मान सत्कार किया जाएगा। जो आने में असमर्थ होंगे तो उनके घर पर अभिनन्दन पत्र पहुँचाया जाएगा।
राधे ओझा शोशल मीडिया पर एक्टिव समाज के सभी लोगों से आग्रह किया कि यह सूचना हर व्यक्ति तक पहुँचा कर तथा उनका नाम कॉन्टेक्ट नम्बर आदि लेकर रमक झमक तक पहुँचाकर सहयोग करें।