राजस्थान ललित कला अकादमी की ओर से होगा आयोजन
120 स्टॉल्स पर प्रदेशभर के कलाकार प्रदर्शित करेंगे अपनी कलाकृतियां
अकादमी की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे आवेदन पत्र
बीकानेर,24 फ़रवरी। राजस्थान ललित कला अकादमी की ओर से 22वां कला मेला नौ मार्च से रवीन्द्र मंच परिसर पर शुरू होगा। पांच दिवसीय यह कला मेला कला एवं संस्कृति विभाग और रवीन्द्र मंच सोसायटी के सहयोग से आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आयोजित किया जा रहा है। अकादमी के सचिव डॉ. रजनीश हर्ष ने बताया कि कलाकार कला मेले में हिस्सा लेने के लिए अकादमी की वेबसाइट से आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते हैं और हमारी ईमेल आइडी [email protected] पर ईमेल भेजकर आवेदन कर सकते हैं। वहीं झालाना स्थित अकादमी परिसर में भी फिजिकल तरीके से आवेदन किया जा सकता है। आवेदन समिति की ओर से जांच में योग्य पाए जाने वाले आवेदकों को छह मार्च तक स्टॉल आवंटन की सूचना दे दी जाएगी। प्रतिभागी शुल्क नकद, मनी ऑर्डर और डिमांड ड्राफ्ट के जरिए जमा किया जा सकेगा।
एग्जीबिशन, कला चर्चा, फिल्म स्क्रीनिंग और सांस्कृतिक कार्यक्रम
कला मेला संयोजक हरशिव जी शर्मा ने बताया
14 मार्च तक आयोजित होने वाले इस कला मेले में प्रतिदिन एग्जीबिशन, कला चर्चा, फिल्म स्क्रीनिंग और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस बार लगभग 120 स्टॉल्स पर कलाकारों की कलाकृतियां डिस्प्ले की जाएगी। इसमें देश-दुनिया के नामचीन कलाकारों की फिल्मों और टॉक शो प्रसारित किया जाएगा। वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में कथक सहित अन्य डांस प्रस्तुतियों के साथ विभिन्न नाटकों के मंचन का प्लान किया जा रहा है।