बीकानेर, 14 फ़रवरी। भाजपा बीकानेर देहात से जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत के नेतृत्व मे सभी 5 विधानसभाओ से भाजपा कार्यकर्ता जयपुर रवाना हुए जिसमे कल जयपुर में होने वाले विधानसभा घेराव में शामिल होगे भाजपा बीकानेर देहात जिला मंत्री देवीलाल मेघवाल ने बताया कि रीट परीक्षा प्रकरण की सीबीआई जांच की मांग को लेकर लेकर किये जा रहे इस प्रदर्शन के लिए दिनांक 15 फरवरी 2022 को प्रात 11:00 बजे प्रदेश के सभी भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता भाजपा प्रदेश कार्यालय जयपुर में एकत्रित होंगे और वहां से विधानसभा के लिए रवाना होंगे । इस संदर्भ में जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत के नेतृत्व मे जिले के सभी पार्टी के प्रदेश, जिला, मंडल व मोर्चो के पदाधिकारीयों व जिले के समस्त जनप्रतिनिधियों, पूर्व जनप्रतिनिधियों, वरिष्ठ – कनिष्ठ कार्यकर्ताओं महिला कार्यकर्ता प्रधान, उप प्रधान, जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति, सरपंच, नगरपालिका, चैयरमेन, पार्षद सहकारी समिति सदस्य जयपुर रवाना हुए।
उन्होंने कहा है कि इस विशाल धेराव प्रदर्शन में श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा खाजूवाला विधानसभा नोखा विधानसभा लुणकरणसर विधानसभा व श्रीकोलायत विधानसभा से हजारों की संख्या में जयपुर पहुंचकर भाजपा कार्यकर्ता इस निकम्मी कांग्रेस सरकार की ईंट से ईंट बजा देंगे और सरकार को मजबूरन रीट परीक्षा की सीबीआई जांच करानी ही पड़ेगी । जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत ने कहा कि युवाओं को न्याय दिलाने की इस लड़ाई में बीकानेर देहात जिले का प्रत्येक भाजपा कार्यकर्ता अपनी महत्ती भूमिका निभायेगा। इस कांग्रेस सरकार को सीबीआई जांच के लिए मजबूर कर देगा राजस्थान के युवाओं को न्याय दिलवाने में भाजपा पुरजोर के साथ उनके साथ खड़ी है।