छंगाणी, अशरफ़ी, बृजेन्द्र, डॉ. दत्ता को अर्पित किया रामरतन कोचर स्मृति सम्मान

0
177

बीकानेर 24 मार्च। लोक जागृति संस्थान बीकानेर की तरफ से स्वतंत्रता सेनानी भाईजी रामरतन कोचर की 40वीं पुण्यतिथि के उपलक्ष में आज शाम महाराजा नरेंद्र सिंह ऑडिटोरियम नागरी भण्डार बीकानेर में साहित्यकार सम्मान समारोह कवि सम्मेलन मुशायरा आयोजित किया गया। जिसमें हिंदी मुर्दों एवं राजस्थानी भाषा के रचनाकारों ने काव्य की सरिता प्रवाहित की।
संस्थान के सचिव इसरार हसन क़ादरी ने बताया कि कार्यक्रम के अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार सरल विशारद ने की | विशारद ने अध्यक्षीय उद्बोधन देते हुए कहा कि स्वर्गीय रामरतन कोचर बीकानेर की पावन भूमि पर जन्मे और देशभक्ति से ओतप्रोत उनकी जीवन गाथा हम सबको हमेशा प्रभावित करती रहेगी. मुख्य अतिथि उद्योगपति कन्हैयालाल बोथरा ने कहा कि हमारे देश के स्वतंत्रता संग्राम की बुनियाद स्वतंत्रता सेनानियों ने ही रखी थी, उन स्वतंत्रता सेनानियों को याद करना हम सब का नैतिक दायित्व है | विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ शायर ग़ुलाम मोहिउद्दीन माहिर ने स्वर्गीय रामरतन कोचर की स्मृति में अपनी शे’रो शायरी के माध्यम से कार्यक्रम में अपनी ख़िराजे-अ़कीदत पेश की | आपने कहा कि हमें शहीदों के बताए हुए रास्ते पर चलकर उनका अनुसरण करना चाहिए | लोक जागृति संस्थान स्वर्गीय रामरतन कोचर स्मृति में प्रतिवर्ष कार्यक्रम आयोजित करवा कर एक बहुत ही पुनीत कार्य कर रही है।
संस्थान के अध्यक्ष ग़ुलाम मुस्तफ़ा बाबू भाई ने कहा कि आज़ादी की अलख जगाने में साहित्यकारों की प्रमुख भूमिका रही है |संस्थान साहित्यकारों का सम्मान करके स्वयं को गौरवान्वित महसूस करती है इस अवसर पर आपने कहा कि भाई जी रामरतन कोचर के विचारों एवं उनके आदर्शों से आने वाली युवा पीढ़ी को परिचित करवाना लोक जागृति संस्थान का उद्देश्य है और इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए प्रतिवर्ष भाई जी रामरतन कोचर स्मृति कार्यक्रम आयोजित किया जाता है।
सचिव इसरार हसन कादरी ने बताया कि इस बार भाई जी रामरतन कोचर स्मृति साहित्य सम्मान वरिष्ठ साहित्यकार वरिष्ठ साहित्यकार शिवराज छंगाणी, वरिष्ठ उर्दू शायर मौलाना अब्दुल वाहिद अशरफ़ी, बृजेंद्र गोस्वामी एवं डॉ. सुलक्षणा दत्ता को पेश किया गया | सम्मान स्वरूप कार्यक्रम के अतिथियों एवं संस्थान के पदाधिकारियों ने सभी सम्मानित शख़्सियतों का माल्यार्पण, शॉल, श्रीफल एवं सम्मान प्रतीक भेंट करके सम्मान किया
कवि सम्मेलन एवं मुशाएरा में कलाम पेश करके बीकानेर के कवियों एवं शाइरों ने अपनी रचनाओं से सामइन को लुत्फ़अंदोज़ किया | कवि सम्मेलन में क़ासिम बीकानेरी, प्रमोद कुमार शर्मा, साग़र सिद्दीक़ी, विप्लव व्यास, कैलाश टाक, शिव शंकर शर्मा, शिव दाधीच, गिरिराज पारीक, बी एल नवीन, इंद्रा व्यास, हरीकृष्ण व्यास, अंकित कोचर,राजेंद्र स्वर्णकार, जुगलकिशोर पुरोहित, धर्मेंद्र पारीक, अमित गोस्वामी एवं कपिला पालीवाल ने काव्य पाठ करके श्रोताओं से भरपूर वाहवाही पाई |
प्रारंभ में संस्थान सचिव इसरार हसन कादरी ने स्वागत भाषण देते हुए स्वर्गीय रामरतन कोचर के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर अपनी बात रखी |
कार्यक्रम में नम्रता गोस्वामी, अरमान नदीम, इमरोज नदीम, एडवोकेट शमशाद अली, बुलाकीदास देवड़ा, बी एल नवीन मंजूर चांदवानी, भंवरलाल शर्मा, विजय कुमार कोचर, सत्यनारायण मोदी, सुमित वल्लभ कोचर, विमल चंद कोचर, मोहम्मद आरिफ, धर्मेंद्र मोहम्मद सलीम भाटी, एम आई चौहान, विक्रम स्वामी, रिफत फ़ातिमा, शाहीन क़ादरी,शब्बीर मास्टर, राजेंद्र कुमार कोचर, मक़सूद हसन, इंद्र कुमार छंगाणी, मोहम्मद असलम, ज़ाकिर हुसैन नागौरी, इकरामुद्दीन लोहार, मोहम्मद मूसा एवं असद अली असद सहित अनेक श्रोता मौजूद थे।
कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संचालन शायर क़ासिम बीकानेरी ने किया जबकि आभार डॉ. मोहम्मद फ़ारुक़ चौहान ने ज्ञापित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here