बीकानेर के कवियों ने अहमदाबाद मैं अपनी रचनाओं से बीकानेर की माटी की सुगन्ध बिखेरी

0
1104

बीकानेर 28 मार्च । श्री बीकानेर ब्राह्मण स्वर्णकार समाज ट्रस्ट अहमदाबाद द्वारा अहमदाबाद में नवा वाड़ेज, रामापीर का टेकरा स्थित समाज भवन में होली मिलन कवि सम्मेलन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में बीकानेर के कवि कथाकार राजाराम स्वर्णकार, मनीषा आर्य सोनी, गायक पवन सोनी, सुदर्शन सोनी ने अपनी सुमधुर रचनाओं से भाव विभोर कर दिया । कार्यक्रम में कवियों, गायकों, समाजसेवियों का सम्मान किया गया ।

    कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए आनन्द डी. सोनी ने समाज के संगठन को महत्वपूर्ण बताते हुए नवगठित महिला संगठन को बधाई दी । होली स्नेह मिलन को गीत-कविताओं से ऊंचाइयां प्रदान करने हेतु बीकानेर से विशेष आमंत्रितों का धन्यवाद ज्ञापित किया । 

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बीकानेर की कवि – कथाकार मनीषा आर्य सोनी ने समाज हित में महिला संगठन के गठन हेतु ट्रस्ट के अध्यक्ष आनन्द डी. सोनी को धन्यवाद देते हुए अपनी चिर परिचित रचना – एकर चाल रे बादीला नगर बीकाणे कानी चाल सुनाकर तालियां बटोरी ।

      विशिष्ट अतिथि  बीकानेर के कवि-कथाकार राजाराम स्वर्णकार ने अपनी रचना म्हारौ स्हैर और गजल -सो न पाया रात भर लिखता रहा, दर्द कागज पर मेरा बिछता रहा सुनाकर तालियां बटोरी। महेश सोनी ने अपनी गजल -हम जमाने को दिखाएंगे वो मंजर एक दिन सुनाकर तालियां बटोरी । कार्यक्रम का संचालन करते हुए कुसुम सोनी ने अपनी कविता-मैं अक्सर गीत गजलों में वतन की शान लिखती हूँ, मुझे जब स्वर्ग लिखना हो तो हिंदुस्तान लिखती हूँ “सुनाकर कार्यक्रम को नई ऊंचाइयां प्रदान की ।

कार्यक्रम में। बीकानेर के युवा गायक पवन प्यारे, सुदर्शन सोनी और चन्द्रप्रकाश बाड़मेरा ने सदाबहार गीतों की शानदार प्रस्तुति देते हुए सभी का मन मोह लिया । राजाराम स्वर्णकार ने समाज के गणमान्यों को अपना साहित्य भेंट किया । ट्रस्ट द्वारा अतिथि रचनाकारों का माला, शॉल एवं स्मृतिचन्ह प्रदान कर सम्मान किया गया । कार्यक्रम में अहमदाबाद के गणमान्यजनों के साथ स्वर्ण सुगंधा महिला संगठन की अध्यक्ष रूपा सोनी, पूर्व अध्यक्ष विमला सोनी, झंवरा स्वर्णकार, अनिता सोनी, पुष्पा देवी, मन्जु देवी, तारा देवी, अहमदाबाद समाज की लीला सोनी, सुशीला देवी, दुर्गा देवी, ज्योति, शिवकिशन सोनी, ब्रजरतन सोनी  आदि ने अपने विचार साझा किए । चन्द्रप्रकाश बाड़मेरा ने आभार ज्ञापित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here