बीकानेर, 16 मार्च। बीकानेर की विश्वसनीय लोकल ऐप “माय लोकल अड्डा” होली के पावन अवसर पर लेकर आया है बीकानेर वासियों के लिए स्पेशल “माला घुलाई ऑफर”।
माय लोकल अड्डा के निखिल सेठ ने बताया कि होली का त्यौहार सभी बीकानेर वासियों के लिए हरक, उल्लास और आनंद का त्यौहार है जहां सभी बीकानेर के लोग होली का त्यौहार आपसी एकता और मौज के साथ मनाते हैं। होलिका दहन के पहले होने वाली “माला घुलायी” की रस्म सभी बीकानेर वासियों के लिए खास हैं जहां घर की बहन बेटी अपने भाइयों को तिलक कर के, मिठाई खिला कर के माला घुलाई की रस्म करती हैं और अपने भाइयों को मालाऐं पहनाती है।
निखिल सेठ ने बताया कि माला घुलाई की रस्म को बीकानेर वासियों के लिए विशेष बनाने के लिए माय लोकल अड्डा लेकर आया है “माला घुलाई ऑफर” जहां माय लोकल अड्डा ऐप से मिठाइयों की खरीददारी करने पर बीकानेर वासियों को मिलेगी माला घुलाई के लिये फूलो की माला मुफ्त।उन्होंने यह बताया कि ये ऑफर आज से कल 17 मार्च 2022, 2 बजे तक चालू रहेगा जिस ऑफर का आनंद बीकानेर के लोग उठा सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए बीकानेरवासी इस दिए गए नंबर पर कॉल कर सकते हैं- +91-723-2000-723
माय लोकल अड्डा ऐप को गूगल प्ले से इंस्टॉल करने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mylocaladda.shopper