मेरिटोरियस विद्यार्थियों को मिलेगें स्वर्ण, रजत व ब्रान्ज मैडल
बीकानेर 21 मार्च। वेटरनरी विश्वविद्यालय की 20वीं अकादमिक परिषद् की बैठक कुलपति प्रो. सतीश के. गर्ग की अध्यक्षता में सोमवार को आयोजित की गई। बैठक की शुरुआत में कुलपति प्रो. गर्ग ने अकादमिक परिषद् के सभी सदस्यों को स्वागत किया एवं गत बैठक के सभी बिंदुओं पर विचार विमर्श करते हुए कार्य अनुपालना को सर्वसम्मति से अनुमोदित किया गया। बी.वी.एस.सी. एण्ड ए.एच. पाठ्यक्रम के साथ-साथ अन्य सभी नये स्नातक पाठ्यक्रमों में भी विद्यार्थियों को शैक्षणिक प्राप्तांक के आधार पर गोल्ड मेडल के साथ-साथ सिल्वर एवं ब्रांज मेडल देने का प्रस्ताव भी सर्वसम्मति से पारित किया गया ताकि विद्यार्थियों में इस हेतु प्रतिस्पर्धा बढ़े व शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार हो सके। इस बैठक में द्विवर्षिय पशुपालन डिप्लोमा पाठ्यक्रम के वार्षिक परीक्षा परिणाम में ग्रेस मार्क्स प्रदान करने, बी.वी.एस.सी. एण्ड ए.एच. विद्यार्थियों को ट्रांसक्रिप्ट्स प्रदान करने एवं ट्रांसक्रिप्ट्स में 80 प्रतिशत से अधिक प्राप्तांक होने पर फर्स्ट डिवीजन के साथ डिस्टिंक्शन अंकित करने का निर्णय लिया गया। संबद्ध द्विवर्षिय पशुपालन डिप्लोमा संस्थान का वार्षिक मूल्यांकन के पश्चात् नये शैक्षणिक सत्रों हेतु मान्यता बढ़ाने के निर्णय को परिषद्् द्वारा मंजूरी प्रदान की गई। बजट घोषणा के तहत नये डेयरी एवं खाद्य प्रौद्योगिकी महाविद्यालय बस्सी (जयपुर), डेयरी साइंस एण्ड टेक्नोलॉजी महाविद्यालय, बीकानेर तथा वेटरनरी महाविद्यालय नवानियां, उदयपुर के लोगो (प्रतीक चिन्ह) को मान्यता भी इस बैठक में प्रदान कि गई। विश्वविद्यालय के 5वें दीक्षांत समारोह में डिग्रीयाँ प्रदान करने की कटऑफ तारीख भी बैठक में निर्धारित की गई। 29 अप्रेल को आयोजित होने वाले दीक्षांत समारोह में गर्मी के मद्देनजर नवीन डैªस कोड़ कुर्ता एवं चूड़ीदार पाजामा का निर्धारण भी बैठक में किया गया। वित्त नियंत्रक एवं कार्यवाहक कुलसचिव डॉ. प्रताप सिंह पूनियां ने गत बैठक की कार्यवाही विवरण और अनुपालना रिर्पोट प्रस्तुत की जिसका शैक्षणिक परिषद् ने अनुमोदन कर दिया। बैठक में अकादमिक परिषद् के मनोनीत सदस्य डॉ. संजय कुमार शर्मा (पतंनगर) एवं डॉ. उदयवीर सिंह चहल (लुधियाना) सहित विश्वविद्यालय के डीन-डॉयरेक्टस, विभागाध्यक्ष व मनोनीत सदस्य शामिल हुए।