बीकानेर 16 मार्च । अदब-सराय बीकानेर द्वारा उर्दू के वरिष्ठ शाइर मौलाना अब्दुल वाहिद ‘अशरफ़ी’ के दो ग़ज़ल संग्रहों नख़्ले-सहरा उर्दू ग़ज़ल संग्रह एवं राजस्थान साहित्य अकादमी उदयपुर के आर्थिक सहयोग से प्रकाशित हिंदी ग़ज़ल संग्रह ‘बनके ख़ुश्बू बिखर गया कोई’ का लोकार्पण समारोह 19 मार्च 2022 शनिवार शाम 4:45 बजे स्थानीय महाराजा नरेंद्र सिंह ऑडिटोरियम, नागरी भंडार, स्टेशन रोड बीकानेर में आयोजित किया जाएगा |
अदब सराय बीकानेर के संस्थापक अध्यक्ष शाइर क़ासिम बीकानेरी ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता जयपुर के उर्दू शाइर समालोचक डॉ. मोहम्मद हुसैन करेंगे | मुख्य अतिथि शिक्षा, कला, साहित्य एवं पुरातत्व मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला होंगे | कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ कवि कथाकार कमल रंगा एवं पूर्व महापौर, पूर्व यूआईटी अध्यक्ष हाजी मक़सूद अहमद होंगे |
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता जयपुर के उर्दू शायर व अदीब शाहिद पठान होंगे |
लोकार्पित होने वाली कृतियों में उर्दू ग़ज़ल संग्रह नख़्ले-सहरा पर डॉ.ज़ियाउल हसन क़ादरी पत्र वाचन करेंगे जबकि हिंदी ग़ज़ल संग्रह बनके ख़ुश्बू बिखर गया कोई पर शाइर अनुवादक क़ासिम बीकानेरी पत्र वाचन करेंगे | कार्यक्रम का संचालन युवा शायर इरशाद अज़ीज़ करेंगे |