बीकानेर, , 16 मार्च। राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री बी,डी, कल्ला की अनुशंसा पर राजस्थान असंगठित कामगार कर्मचारी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अब्दुल रज्जाक भाटी के निर्देशानुसार बीकानेर शहर अध्यक्ष जाकिर हुसैन नागौरी ने बीकानेर जिला इकाई असंगठित कामगार कर्मचारी कांग्रेस बीकानेर के प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी पद पर असीम सैयद को नियुक्त किया गया है।असीम सैयद को यह जिम्मेदारी देने पर कइ कांग्रेस नेता व कार्यकर्ताओं ने विश्वास जताया है।इस युवा साथी को जोड़ने से कांग्रेस पार्टी के मीडिया से युवा जुडेगे इससे पार्टी को मजबूती मिलेगी।