बीकानेर, 05 मार्च। बीकानेर उपभोक्ता जागरण मंच ने आज एक बैठक का आयोजित किया जिसमें आज कई पदों पर नियुक्तियां भी कई गई मंच के संस्थापक/अध्यक्ष खुषाल चंद व्यास ने प्रदेषाध्यक्ष के पद पर नृसिंह दास व्यास वहीं महासचिव के पद पर संगीता सिंह षेखावत एवं राश्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर संतोश पड़िहार, महिला प्रदेषअध्यक्ष राजुदेवी व्यास, षहर अध्यक्ष धनसुख आचार्य, राश्ट्रीय उपाध्यक्ष लक्ष्मी तंवर, सचिव रमण थानवी, षहर महिला अध्यक्ष मुमताज षेख, कोशाध्यक्ष राधेष्याम सारस्वत, राश्ट्रीय सचिव तारा देवी (बेबी स्वामी), राश्ट्रीय सहसचिव मुमताज बानो, कानूनी सलाहकार एडवोकेट संतनाथ योगी, कार्यालय मंत्री विश्णुदत्त औझा को पदों पर नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। वहीं आम उपभोक्ता मिषन के तहत उपभोक्ता के हित के लिए मंच के द्वारा समय समय पर होने वाले कार्यक्रम की रूप रेखा बनाने को लेर आयोजित बैठक की अध्यक्षता उपभोक्ता जागरण मंच के संरक्षक श्री भरतप्रकाष श्रीमाली ने की उपभोक्ता मंच के संस्थापक अध्यक्ष खुषाल चंद व्यास ने बताया कि संगठन की सफलता व लोकहित कार्य करने से होगी व्यास ने बताया कि 15 मार्च को विष्वउपभोक्ता दिवस पर विषाल समारोह आयोजित किया जाना है इससे पूर्व हमें उपभोक्ताओं के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ आवाज बुलन्द कर मिलावट खोरो के खिलाफ अभियान चलाने होगा। उपभोक्ता जागरण मंच के मुख्य समन्वयक एवं राश्ट्रीय उपभोक्ता परिक्षण सीसीआई के महासचिव सुरेष के व्यास ने कहा की कार्यक्रम की समुल्यता संगठित होकर की जा सकती है उसके लिये उपभोक्ता संगठन के जुड़े पदाधिकारी व उसके सदस्य को महिला षक्ति को साथ लेकर संगठित होकर उपभोक्ता हित में बढचढ़ कर कार्य करने की आवष्यकता है।