बीकानेर,16 मार्च। वर्तमान समय में समाज व देश के विकास में बढ़ते उपभोक्तावाद का योगदान महत्वपूर्ण है। इसलिए आज आर्थिक क्षेत्र में उपभोक्तावाद की भूमिका बढ़ती जा रही है। यह विचार डॉ. भीमराव अंबेडकर आयोग के अध्यक्ष सेवानिवृत्त भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी मदन गोपाल मेघवाल ने उपभोक्ता जागरण मंच बीकानेर द्वारा 15 मार्च विश्व उपभोक्ता दिवस के अवसर पर धरणीधर ऑडिटोरियम कक्ष में मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि वर्तमान दौर डिजिटल तकनीक का है और हमारे अधिकांश वित्तीय लेनदेन डिजिटल रूप में किए जा रहे हैं इसलिए इस वर्ष विश्व उपभोक्ता दिवस का विषय निष्पक्ष डिजिटल वित्तीय सेवाएं रखा गया है। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता भारतीय उपभोक्ता परिषद के राष्ट्रीय महासचिव सुरेश के व्यास ने कहा कि डिजिटल फाइनेंस के क्षेत्र में ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ अंतरराष्ट्रीय स्तरों के मानक का पालन होना चाहिए वर्तमान डिजिटल युग में प्रत्येक उपभोक्ता को अपने गोपनीयता का भी ध्यान रखना चाहिए। जिला रसद विभाग के प्रवर्तन अधिकारी भंवर सिंह राठौड़ ने कानून बनने की प्रक्रिया, उपभोक्ता आंदोलन के इतिहास पर प्रकाश डालते हुवे उपभोक्ता व जनहित से जुड़े विभिन्न प्रकरणों की जानकारी देते हुए बाजार व्यवस्था में सजगता से कार्य करने का आवाह्न किया। मंच के संस्थापक,अध्यक्ष खुशाल चंद व्यास ने कहा कि दुकान या मॉल में किसी वस्तु का मोल भाव करना चयन करना उपभोक्ताओं का अधिकार है उपभोक्ता बाजार का राजा होता है यह दुनिया के सबसे बड़े अर्थशास्त्र के ज्ञाता चाणक्य ने माना है। विशिष्ट अतिथि जिला देहात महिला कांग्रेस की अध्यक्ष एवं पूर्व जिला परिषद सदस्य राजकुमारी व्यास ने कहा कि उपभोक्ताओं को उनके अधिकार और कानून के बारे में जानकारी है प्रत्येक व्यक्ति से कोई भी सामान खरीदने के बाद बिल अवश्य प्राप्त करना चाहिए सामान की गड़बड़ी या सेवा में दोष पाया जाए तो उसकी शिकायत संस्था या उपभोक्ता आयोग में करनी चाहिए। मंच की राष्ट्रीय अध्यक्ष (महिला) संतोष परिहार ने कहा कि जन्म से लेकर मृत्यु तक हर व्यक्ति उपभोक्ता होता है परंतु संपूर्ण विश्व में बढ़ती आबादी के कारण संसाधन सीमित हो रहे हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रदेश कांग्रेस सेवादल के सचिव नरसिंह दास व्यास ने कहा कि सुनवाई में उपयोग किया जाए सुनवाई व राहत के प्रबंधन तभी सफल है जब इनका जनहित में उपयोग किया जाए। समस्या की स्थिति में उपभोक्ताओं को अपनी शिकायत दर्ज करवा कर आगे आना होगा। इससे पूर्व अतिथियों द्वारा भारत माता के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर होली स्नेह मिलन व सम्मान समारोह का आयोजन भी किया गया। कलाकारों द्वारा विभिन्न कलाओं की प्रस्तुतियां दी गई। व 100 से अधिक प्रतिभाओं का साफा पहनाकर व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन नीतू आचार्य ने किया एवं धन्यवाद आभार अमित व्यास ने किया। इस अवसर पर मंच के राधे श्याम सारस्वत, लक्ष्मी तंवर, इंटक नेता हेमंत किराडू, वरिष्ठ कांग्रेस नेता नित्यानंद पारीक, चंचल सेन, बेबी स्वामी, धनसुख आचार्य सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।