बीकानेर 22 मार्च । जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र बीकानेर महाप्रबंधक मंजू नैन गोदारा से प्राप्त सूचनानुसार जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र बीकानेर द्वारा एक्सपोर्ट प्रमोशन प्रोसिजर्स एवं डोक्यूमेंटेशन विषय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम 25 मार्च 2022 को प्रात: रानीबाजार औद्योगिक क्षेत्र स्थित बीकानेर जिला उद्योग संघ के कोंफ्रेंस होल में आयोजित किया जा रहा है | इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में निर्यात क्षेत्र में प्रवेश के इच्छुक उद्यमी अथवा नया निर्यात प्रारंभ करने वाले उद्यमी इसमें भाग ले सकते हैं | इच्छुक उद्यमी आवेदन पत्र जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र चोपड़ा कटला रानीबाजार बीकानेर स्थित कार्यालय से प्रपत्र प्राप्त कर अपने आवेदन पत्र दिनांक 23 मार्च 2022 तक जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र बीकानेर में जमा करवा सकते हैं। प्रशिक्षनार्थियों का चयन स्क्रीनिंग समिति द्वारा किया जाएगा। बीकानेर जिला उद्योग संघ सचिव वीरेंद्र किराडू ने सभी उद्यमी एवं व्यापारियों से एक्सपोर्ट को बढावा देने के लिए आयोजित हो रहे इस कार्यक्रम में पधारने का आव्हान किया।