बीकानेर,19 मार्च। भारतीय जनता पार्टी शहर जिला बीकानेर के जिला अध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह ने कांग्रेस नेता वीरप्पा मोइली द्वारा मोदी जी और भाजपा पर की गई टिप्पणी का घोर विरोध किया है और कड़े शब्दों में निंदा की है जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी एक सिद्धांत वादी पार्टी है जो अपने सिद्धांतों से चलती है इसमें नेता आते हैं दायित्व का निर्वहन करते हैं और समय पूर्ति के बाद दायित्व बदल जाता है व्यक्ति विशेष का या परिवार विशेष का भाजपा में कोई स्थान नहीं है।
वीरप्पा मोइली द्वारा यह कहा जाना कि “मोदी जी की के बाद भाजपा बिखर जाएगी भाजपा में जब तक मोदी जी है तब तक भाजपा है” अत्यंत ही निंदनीय है।
भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष और प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ सत्यप्रकाश आचार्य ने कहा कि भाजपा की पंच निष्ठायें अटल है भाजपा में अटल जी,आडवाणी जी, सुषमा स्वराज सहित अनेक बड़े नेताओं का बड़ा युग रहा है उसके बाद आज माननीय मोदी जी अमित शाह जी जेपी नड्डा जी पार्टी का नेतृत्व कर रहे हैं भाजपा कभी भी व्यक्ति वादी पार्टी ना होकर हमेशा से सिद्धांत और आदर्शवादी पार्टी रही है जिसमें राष्ट्र भावना सर्वोपरि है भाजपा के व्यक्ति से जोड़ने वाले बयान का हम कड़ा विरोध करते हैं कांग्रेस एक परिवार की पार्टी है कांग्रेस में जरूर गांधी परिवार खत्म हो गया तो कांग्रेस बिखर जाएगी। भाजपा जिला महामंत्री मोहन सुराणा , अनिल शुक्ला ने कहां की कांग्रेस की पांचों राज्यों में हार से कांग्रेस नेता बौखला गए और अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं भाजपा इसे कभी बर्दाश्त नहीं करेगी ।
भाजपा जिला उपाध्यक्ष एडवोकेट अशोक प्रजापत और मीडिया प्रभारी मनीष आचार्य ने बताया कि कांग्रेस के पूर्व नेताओं का आत्मविश्वास कमजोर हो गया है और वह आधारहीन तथ्यों के साथ बात करने लगे हैं मोदी जी पर की गई टिप्पणी का शहर भाजपा कड़ा विरोध करती है कांग्रेश की अंतर कालह से कांग्रेस के नेता अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं जिसकी हम कड़ी निंदा और विरोध करते हैं