बीकानेर, 13 मार्च। दिनांक 10 से 12 मार्च दवा प्रतिनिधयों का 6 सम्मेलन कोटा में संम्पन हुआ सम्मेलन में देश भर से 600 से अधिक विभिन्न दवा कंपनियों में काम करने वाले दवा एवं सेल्स प्रतिनिधियों ने भाग लिया सम्मेलन को सीटू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कॉम जे एस मजूमदार ,सीटू के राजस्थान के अध्य्क्ष कॉम रविन्द्र शुक्ला, एफ एम आर ए आई के राष्ट्रीय महासचिव, अध्य्क्ष तथा राष्ट्रीय सह सचिव ने संबोधित किया सम्मेलन में दवा प्रतिनिधियों पर सरकार द्वारा मजदूर विरोधी लाये गए 4 लेबर कोड से प्रतिनिधियों पर पड़ने वाले विपरीत प्रभावों पर चर्चा करी गई तथा आने वाले समय मे इनसे मजदूर को कैसे बचाया जाए उस पर भी चर्चा करी गई इसके साथ ही 28 व 29 मार्च को सभी मजदूर संगठनों द्वारा बुलाई गई अखिल भारतीय हड़ताल को सफल बनाने पर भी चर्चा करी गई।
इसके साथ जी 12 व 13 मार्च को कोटा में ही दवा प्रतिनिधियों का राजस्थान राज्य का 26 वॉ अधिवेशन भी संम्पन हुआ इसको प्रदेश अध्य्क्ष कॉम राकेश गालव, प्रदेश महासचिव जितेंद्र सिंह नरुका ,कॉम रविन्द्र शुक्ला, तथा अन्य वक्ताओं ने संबोधित किया कॉम संजय माथुर को पुनः तीसरी बार प्रदेश उपाध्यक्ष तथा कॉम श्याम सांखला व सवाई दान चारण को दूसरी बार प्रदेश कार्यकारणी सदस्य चुना गया।